Change may be painful but it's important.
-
खुद को खुद ही में ढूंढ रहा हूं ।
कहां गुम हो ए मंजिल ।।
मैं कब से तेरा पता पूछ रहा हूं।।।-
पलट कर जवाब देना बेशक गलत है पर अगर सुनते रहो तो
लोग बोलने की हदे भूल जाते हैं।।-
When things go wrong
don't stand around and complain
access your option and move forward.-
हम आह करके भी बदनाम हो जाते हैं वह कत्ल करके भी मशहूर हैं|||copied.
-
फूलों की वादियों से जमी पे खूबसूरत परी आई |
अपनी प्यारी मुस्कान से सबके दिल को भाई ||
उसकी एक हंसी से सारे फूल खिल जाए |
है मासूम इतने की बस दिल में आ जाए ||
शुक्रगुजार हूं मैं उस परी का |
जो एक अपनी जैसी नन्ही परी लाई||
दुआ बस है कि खुशी उसकी कभी ना जाए |
दे इतनी हिम्मत उसे की हर मुकाम हासिल कर पाए ||
गुजारिश है खुदा से की |
मेरी परी को इस जहां की सारी खुशियां नसीब हो जाए||
हमेशा उसके चेहरे पर खूबसूरत प्यारी सी,मासूम मुस्कान|
उसके चेहरे को और खूबसूरत बनाएं||
-
फिर तन्हा रात आई है अपने साथ चांद सी रात लाईं, तमन्ना थी साथ हो हम,
जब ये रात अपने साथ ईद लाई ।
है गुजारिश इस रात से,
काश हम भी ईद मनाते होते तो,
सिर्फ़ तुम्हें ईदी में मांगते होते।
तेरे साथ सेवईया खाते।
तेरे मीठे फूल से कोमल लबो को छू जाते।।
मुबारक हो जो ईद की आई ।
फिर तेरे लबों पे मुस्कुराहट लाई।।
ईद मुबारक।।।-