तुम कभी
गलत नहीं हो सकते
और
मैं कभी
सही नहीं हो सकती
..
बस इतना सा रिश्ता है हमारा
-
Abha श्री....
430 Followers · 19 Following
■ अभिलाषा है .......
मुझे हृदय से पढ़ा जाए ।। ❤
• "व्यग्रता नहीं , मंथन लिखती हूं
कविता ... read more
मुझे हृदय से पढ़ा जाए ।। ❤
• "व्यग्रता नहीं , मंथन लिखती हूं
कविता ... read more
Joined 8 March 2018
23 DEC 2024 AT 22:29
21 MAR 2024 AT 14:09
और फिर
एक दिन.....
सब-कुछ सही हो जाता है
जब .......
उम्र निकल जाती है
बहुत कुछ बिगड़ जाता है ।-
21 NOV 2023 AT 21:34
तुम अलग रह सकते हो ,
क्या दुःख सह सकते हो ?
खामियां बस देखी मेरी
और क्या कर सकते हो ?
खालीपन को भर सकते हो
या केवल कह सकते हो ?
-
4 OCT 2023 AT 21:53
तुम प्रेम में प्राण ले लो ,
स्वीकार है मुझे
....... लेकिन मुझसे मेरी
पुस्तकें न छीनों
-
29 SEP 2023 AT 23:26
वो कविताएं फिर मरने लगती है.....
........ जिसकी जगह प्रेम ने ले लिया हो
-
24 SEP 2023 AT 20:26
आंसू तो तुमने अपने हिस्से के गिराए......
तकलीफ तो ये है ......वज़ह हम बन गए-
22 JUL 2023 AT 10:50
सबसे प्रिय वस्तु/व्यक्ति से किसी को अलग कर देना
ये शत्रुता की सबसे चरम बिंदु है
-
17 APR 2023 AT 22:38
मत बर्बाद करो तुम
मेरे साथ अपना जीवन
पूरी दुनिया पड़ी है
मुझसे बेहतर
मुझसे सुंदर
जीत सको तो जीत लो दुनिया
...............मैं बुरी लगूं तो-