AB STUDY 2.0   (अवनीश गौतम)
49 Followers · 34 Following

read more
Joined 18 August 2020


read more
Joined 18 August 2020
28 MAY 2022 AT 0:22


ज़िन्दगी से कहना
खोया बहुत कुछ है तुझे अच्छा बनाने के लिये
लेकिन तेरे हर इम्तेहान को देकर ,आज भी जिंदा हूँ मैं

ज़िन्दगी से कहना
ख्वाइशें छोटी हो गई लड़ते लड़ते तुझसे
लेकिन अपनी सोच को हराकर,आज भी ज़िंदा हूँ मैं

ज़िदंगी से कहना
तकलीफें बहुत आई है तुझे जीने में
लेकिन उन तकलीफों में मुस्कुरा कर, आज भी ज़िंदा हूँ मैं

ज़िन्दगी से कहना
हारा बहुत हूँ कुछ पाने की चाह में
लेकिन दिल मे जीतने का हौसला रखकर, आज भी ज़िंदा हूँ मैं— % &

-


11 JAN 2022 AT 20:52

एक ही ज़िंदगी में
न जाने कितने सारे सपने हैं

किसको छोड़े किसको पूरा करूँ
लगते सब अपने हैं




-


8 AUG 2021 AT 22:57

पहला इतने अकेले हो गए है जीवन में कि हमारे विचारों को सुनने वाला आसपास कोई नहीं

दूसरा आज से कुछ सालों बाद जब मै YT के पन्ने को पलट के देखूँ तो मैं जान सकूँ कि मैं क्या सोचता था मेरे विचार क्या थे

-


8 AUG 2021 AT 19:30

ख़्वावों को देखते रहने की ,अब एक आदत सी हो रही हैं
पूरा हो ख्वाब मेरा बस इसकी, दिनरात इबाबत हो रही हैं

आजकल मेरे ख़्वाव ,ख़्वावों में ही पूरे हो रहे हैं
हक़ीक़त में जो भी थे हम , उससे भी दूर हो रहे हैं

न मेरा न मेरे ख्यालों का, अब कोई ठिकाना न रहा
ख़ुद से ख़ुद मिल सकूं मैं, अब वो जमाना भी न रहा

-


7 AUG 2021 AT 21:02

जब मैं करंट अफेयर्स में आपका नाम बार बार पढ़ रहा था तब मैंने आपके बारे में जानने की कोशिश की आपके बारे में बहुत पढ़ा और यूट्यूब में आपके वीडिओज़ देखें जब मैंने यूट्यूब वीडिओज़ में आपकी मेहनत देखी तब से ही मैं आपका फैन हो गया था और किसी को विश्वास रहा हो या न रहा हो मुझे आपकी मेहनत पर पूरा विश्वास था मैंने टोक्यो ओलिंपिक में किसी की परफॉर्मेंस को लाइव नही देखा आपको छोड़कर क्योंकि आपकी मेहनत बयां कर रही कि आप ओलिम्पिक में भारत के लिये गोल्ड लेकर आएंगे और हमारे युवा के लिये इंस्पिरेशन बनने मैं भी एक एथलिट हूँ और चाहता हूँ सभी लोगों का प्यार मिले जिससे मैं भी एक दिन इस देश के लिये कुछ कर पाउँ
जय हिंद

-


6 AUG 2021 AT 22:48

Life kisi ki achi nhi hoti hai
Mehnat krke
life ko acha bnna pdta hai

-


29 JUL 2021 AT 17:33

कहते है जब शरीर मर चुका होता है
उसके बाद आत्मा भटकती हैं।

लेकिन दाढ़ी वाले बाबा के साथ उल्टा है
जब आत्मा मर चुकी है उसके बाद शरीर भटक रहा हैं

-


29 JUL 2021 AT 17:22

मोहब्बत
प्यार
इश्क़
प्रेम
जो ख़ुद पूरा नही है वो रूबरू कराने से क्या पूरा होगा

-


27 JUL 2021 AT 18:13

मेहनत तो की थी मैंने सिद्दत से
सफलता से निश्चित ही टकराउंगा

आज असफलता हाथ लगी तो क्या हुआ
बहुत जल्द ही अपना परचम लेहराउंगा

-


25 JUN 2021 AT 13:38

तेरे गिरने से तेरी हार नहीं😎
तू इंसान है
कोई भगवान का अवतार नही☺️

गिर उठ दौड़ फिर भाग🏃
क्योंकि जीवन संक्षिप्त है🌐
इसका कोई सार नहीं❤️

-


Fetching AB STUDY 2.0 Quotes