I have a joke on memory,
But I can't remember it.-
I can shut myself in a room for days and... read more
बारिश बहुत तेज़ हो रही है
आसमान हुंकार रहा है
इस सहर मे
थोड़ी और दमक आ गयी है
रास्ते मे बिछी मिट्टी
भी सुकून मे लग रही है
पत्तों के ऊपर बूंदें
तो ऐसे सजी है जैसे
असली ज़न्नत ऊपर नहीं बल्कि यहीं है
दादा जी की साइकिल से पानी
फिसल फिसल कर नीचे उतर रहा है
मानो वाकिफ़ हो उनकी तकलीफों से
माँ छज्जे पर खड़े हो कर
चाय की चुस्कियाँ ले रही है
पानी की एक बूँद आई
और घुल गयी चाय मे
जैसे मन के साफ़ समुन्दर मे
कुविचार ने डुबकी लगाई हो ।
-
I have a joke on horny people,
But maybe they'll get turned on.-
I have a joke on selfish people,
But maybe they'll say it's all about them.-
बचपन में जिस लोरी की कभी कदर नही की
आज उसके बिना नींदें तबाह हैं
लेकिन
लगता है लोरी को भी अपने ऊपर ज़रा सा गुरूर है
तभी आज उसके ऊपर सिर्फ बच्चे ही फिदा हैं।-
एक दो घाव पक्के क्या हो गए दिल में ,
दुनिया को लगता है अब हमे दर्द नही होता
नमक भले ही कम गिरता है ज़ख्मों में ,
लेकिन बस अब चीखने और चिल्लाने का मन नही होता ।-