हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात कि चिन्ता ♥️🚩
-
दो पल के जीवन से ❤️
एक उम्र चुरानी है❤️
दूसरो में खुद को खो के,
"मैं" को पाना बहुत बड़ा काम है
जीना इसी का नाम हैं 💟-
उलझनें टेड़ी-मेड़ी ओर मीठी भी हो सकती है
जलेबी इस बात की मिसाल है😍❤️-
कब दुःख देने लगे
कब हिसाब माँगने लगे
कब कर्ज़ बड़ाने लगे
कब मुँह मोड़ने लगे
-
जीती रही मैं अपनी धुन मे,
दुनिया का कायदा नही देखा,
हर रिश्ता निभाया तो दिल से,
कभी कोई फायदा नही देखा 😊-
कभी अपना दर्द सबको ना बताओ
मरहम एकआधे घर मे होता है
नमक हर घर में होता है ...💯-