Aayush Vishnoi   (ꪶꪮꪜꫀ ᥇𝓲𝘴ꫝꪀꪮ𝓲)
489 Followers · 134 Following

read more
Joined 29 November 2020


read more
Joined 29 November 2020
23 OCT 2024 AT 0:12

मैने कब कहा वो मिल जाए मुझे....
गैर ना हो जाए
बस इतनी सी हसरत है...

-


23 OCT 2024 AT 0:09

छूप-छूप कर मुझे देखती है,
फ़िर उसे इत्तेफाक बता देती हे...
 हीर-रांझा का किस्सा बता कर,
अपने दिल का हाल बता देती है...

-


21 OCT 2024 AT 23:44

होंठो की मुस्कान कायल कर गई,
झील सी दो आँख घायल कर गईं.....
जो कोई तलवार कर पाई नहीं,
काम वो पैरों की पायल कर गई..

                

-


21 OCT 2024 AT 23:41

मोहब्बत ना रस्म है ना रिवाज है ....
ये तो एक अनछुआ अहसास है जिससे हो जाए बस वही खास है....
वो ही धड़कन वो ही विश्वास है...!!
 
                

-


21 OCT 2024 AT 23:35

तुम अगर मिल सको तो मिल लेना
कुछ कह सको तो कह देना !!

में जी नही पाया जुदा हो कर तुम
अगर जी सको तो जी लेना !!

-


21 OCT 2024 AT 23:33

तुम्हारे मन की बात कोई खुद समझ ले,

ऐसे किरदार सिर्फ कहानियों में होते हैं...

-


7 SEP 2024 AT 14:22

इतना प्यार जता कर क्यू लोग पलट जाते है,
तुम ही मेरा सब कुछ हो,
बोल कर फिर छोड़ जाते है,
केसे निभ जाती है उनकी दूसरो के साथ,
जब पहले के ही वो गुनहगार है ।

-


1 SEP 2024 AT 3:52

इन धड़कनो को भी अब
पहचान हो गयी है तुम्हारी
रास्ते तो अलग है मगर
आश का सफर जारी रहेगा

-


1 SEP 2024 AT 3:50

आसमा छूने वाली महोब्बत इतनी खफा होगी मुझसे ये सोच्चा न था
मैं गांव छोड़ शहर आया उसने अलविदा तक न कहा 💔

-


31 AUG 2024 AT 18:57

हम तुम्हे हर बार चाहेंगे,
तुम्हारे बाद भी तुमको ही चाहेंगे
मिलना न मिलना मर्जी है तुम्हारी
इतनी चाहत के बाद भी तुम्हारे सिवा
तुमसे कुछ नही चाहेंगे।।

-


Fetching Aayush Vishnoi Quotes