मैने कब कहा वो मिल जाए मुझे....
गैर ना हो जाए
बस इतनी सी हसरत है...-
🎂🎂18 Jun.
First Love💝 -mom, dad
Second love💝 - 🇮🇳my country 🇮🇳
Anima... read more
छूप-छूप कर मुझे देखती है,
फ़िर उसे इत्तेफाक बता देती हे...
हीर-रांझा का किस्सा बता कर,
अपने दिल का हाल बता देती है...-
होंठो की मुस्कान कायल कर गई,
झील सी दो आँख घायल कर गईं.....
जो कोई तलवार कर पाई नहीं,
काम वो पैरों की पायल कर गई..
-
मोहब्बत ना रस्म है ना रिवाज है ....
ये तो एक अनछुआ अहसास है जिससे हो जाए बस वही खास है....
वो ही धड़कन वो ही विश्वास है...!!
-
तुम अगर मिल सको तो मिल लेना
कुछ कह सको तो कह देना !!
में जी नही पाया जुदा हो कर तुम
अगर जी सको तो जी लेना !!
-
तुम्हारे मन की बात कोई खुद समझ ले,
ऐसे किरदार सिर्फ कहानियों में होते हैं...-
इतना प्यार जता कर क्यू लोग पलट जाते है,
तुम ही मेरा सब कुछ हो,
बोल कर फिर छोड़ जाते है,
केसे निभ जाती है उनकी दूसरो के साथ,
जब पहले के ही वो गुनहगार है ।-
इन धड़कनो को भी अब
पहचान हो गयी है तुम्हारी
रास्ते तो अलग है मगर
आश का सफर जारी रहेगा-
आसमा छूने वाली महोब्बत इतनी खफा होगी मुझसे ये सोच्चा न था
मैं गांव छोड़ शहर आया उसने अलविदा तक न कहा 💔-
हम तुम्हे हर बार चाहेंगे,
तुम्हारे बाद भी तुमको ही चाहेंगे
मिलना न मिलना मर्जी है तुम्हारी
इतनी चाहत के बाद भी तुम्हारे सिवा
तुमसे कुछ नही चाहेंगे।।
-