Now a days the word forever comes with timelines
-
Insta-@aayush7677
मुकम्मल हो न मिल पाना, दिलासा तो दे दिए जाना,
अगर जो मिल गए मानो,मुकर के चले न तुम जाना,
करूं जब याद तुमको तो , जेहन में तो चले आना,
जेहन में आ गए जो हो ,दिल तक न चले जाना,
यही तक था सफर अपना ,तुम्हे अब लौट के जाना
-
अब मिलो तो अपना सारा वक्त साथ लेते आना,
यून तुम्हारा वक्त बेवक्त मिलना बेतबियो को और बढ़ाता है,
अब मिलो तो आदत बन जाना,
यून हर कुछ दिनों पे मिलना , मुझे नशे में छोर जाता है।
-
अब मिलूं जब भी उससे ,
तो ये तय कर लेता हूं,
काजल उसने लगाया है या नही,
आखिर नज़र भी तो हमारी,
उसे ही लगा करती है।-
मेरी सब बातें हैं बातें तुम्हारी ,
मेरा कोई अपना किस्सा नही है।
ख्वाहिशों का जिक्र हो
तुम्हे न मांगे की चाहत रखे,
ऐसा कोई मेरा हिस्सा नहीं है-
हर चीज किसी न किसी से मिल जाएगी
लेकिन जिस किसी से उस चीज को आस है,
उस किसी का मिलना जल्दी मुकम्मल नहीं होता,
वो कहते है न हम पीया बहुत कुछ करते हैं,
लेकिन प्यास तो पानी से ही बुझती है।-
Kabhi mile jo tu batau tujhe,
Dur ho to haq jatau kaise,
Taish me hai ye dil, lutaya jo hai pyar itna,
Sahukar hisab puch raha ,ye bata wapas mila hai kitna,
Har baat likh ke batau kaise,
Kabhi milna tu fursat se,
Har ek kissa sunau tujhe,
Ishq aisa karu, haq jatau jaise
Mile to tb batau aise-
Marj bhula ke likh liya krta hun
Iska matlab ye nahi ki dard nahi hai
Baaton ko bas khubsurati se byan karna sikha hai
Lekin dard ka kya wo to ab bhi wahi hai
-