She – oye सुनो आओ पास बैठ के कुछ बाते करें
Me –
बहुत दिल को कुशादा कर लिया क्या?,
जमाने भर से वादा कर लिया क्या?,
बहुत नज़दीक आती जा रही हो,
बिछड़ने का इरादा कर लिया क्या?.....-
Up 53😎
20 Oct🎂🎂
Photographer
❤❤ software engineer�... read more
Friend - भाई वो मेरी ex दुबारा मेरे पास
आने को सोच रही हैं मैं क्या करूं,
Me – भाई उससे बोल दे.....
वो मुंह लगाती है जब तो कोई काम होता है,
जो उसका है समझो गुलाम होता है,
किसी का हो के दुबारा ना आना मेरे तरफ़
मुहब्बत में हलाला हराम होता है....-
Friend - भाई मेरी gf अब मुझसे
बात नहीं करना चाहती वो
अब मुझे इग्नोर कर रही है....
Me -
तेरी हंसता चेहरा उदास क्यू हैं,
तेरे आंखों में प्यार की प्यास क्यू हैं,
जो तेरा होना ही नहीं चाहता
वहीं तेरे लिए ख़ास क्यू हैं......-
Friend : Bhai mai apne bandi ko bhga ke usse shadi kr lu kya?
Me : ऐन मौके पे तेरी तक़दीर बदल सकती है
कभी भी उसकी तस्वीर बदल सकती हैं,
और पूरी विश्वास पड़े तभी भगाना राँझे
वरना कटघरे में भी तेरी हीर बदल सकती है.....-
अपने किरदार से महकता है इंसान,
चरित्र को पवित्र करने का इत्र नही आता...!!-
छोड़ सारे सुख वो त्याग का प्रमाण बने ..
अपने पथ पर ही वो चले फिर श्रीराम बने ..-
She:- Mohabbat kaise hoti Hai?
Me:- धागे बांधोगे हाथ जोड़ोगे
दर -दर जाके फरियाद करोगे,
वो सिर्फ़ मन भर जाने तक बात करेगी
तुम उसे मर जाने तक याद करोगे....-
अगर उससे इश्क हो तो पहले उसकी रूह छूना,
जिस्म तो उसका बहुत लोग छूना चाहते हैं.....-