तेरी आँखों की शरारत,
लूट ले जाए दिल
मेरी जिंदगी में सनम,
तू ही है शामिल-
कब तक बरसते रहेंगे आंसू,
कल को लेकर
दुनिया भूल जाया करती है,
गम को देकर-
आँसू कमज़ोरी नहीं,
है ये मेरा मज़बूत स्तंभ
मुझे हरपल सताने वाले,
तेरे बुरे दौर का है ये आरंभ
चाहे कर ले तू कुछ भी,
तू जल्द मिट्टी में मिल जाएगा
अपनी बशकीमत दौलत से,
किसी को ना खरीद पाएगा-
छा चुकी है हर तरफ तुम्हारी ये चमक,
तुम हो मेरे दिल की प्यारी सी ठसक-
दर्द दबाए बैठे रहते हैं हम,
लेकर कलम हाथ में
कैसे बताएं अब तुमको हम,
जाग लेते हैं आधी रात में-
तुम साथ चलो,
मेरे दिल के पास
चाहिए जिंदगी को,
एक नया एहसास
दर्द ने मुझको,
बना दिया है अपंग
कैसे लड़ूं मैं,
प्यार वाली जंग
दे दो साथ तुम,
खुशियों के वास्ते
किस्मत को देंगे,
कामयाबी भरे रास्ते-
छप चुकी है दिल में जो तेरी तस्वीर,
बन गया हूं मैं इस दौर का दिलवीर-
समझ से ही जीत सकते है हम संसार,
कर्मों से ना होने देना कभी बंटाधार-
यूं ही चलते-चलते मिल जाएंगे दिल,
तू ही तो है गोरी मेरे दिल की कातिल-