Aayush Khandelwal   (attitude_roker)
406 Followers · 43 Following

read more
Joined 7 December 2019


read more
Joined 7 December 2019
15 HOURS AGO

तेरी आँखों की शरारत,
लूट ले जाए दिल
मेरी जिंदगी में सनम,
तू ही है शामिल

-


15 JUL AT 23:36

कब तक बरसते रहेंगे आंसू,
कल को लेकर
दुनिया भूल जाया करती है,
गम को देकर

-


14 JUL AT 9:38

आँसू कमज़ोरी नहीं,
है ये मेरा मज़बूत स्तंभ
मुझे हरपल सताने वाले,
तेरे बुरे दौर का है ये आरंभ

चाहे कर ले तू कुछ भी,
तू जल्द मिट्टी में मिल जाएगा
अपनी बशकीमत दौलत से,
किसी को ना खरीद पाएगा

-


13 JUL AT 23:54

छा चुकी है हर तरफ तुम्हारी ये चमक,
तुम हो मेरे दिल की प्यारी सी ठसक

-


8 JUL AT 13:20

प्यार प्यार में करेंगे हम ऐसी लड़ाई,
धरी रह जाएगी सारी पढाई

-


7 JUL AT 12:31

दर्द दबाए बैठे रहते हैं हम,
लेकर कलम हाथ में
कैसे बताएं अब तुमको हम,
जाग लेते हैं आधी रात में

-


7 JUL AT 11:47

तुम साथ चलो,
मेरे दिल के पास
चाहिए जिंदगी को,
एक नया एहसास

दर्द ने मुझको,
बना दिया है अपंग
कैसे लड़ूं मैं,
प्यार वाली जंग

दे दो साथ तुम,
खुशियों के वास्ते
किस्मत को देंगे,
कामयाबी भरे रास्ते

-


5 JUL AT 13:02

छप चुकी है दिल में जो तेरी तस्वीर,
बन गया हूं मैं इस दौर का दिलवीर

-


4 JUL AT 23:30

समझ से ही जीत सकते है हम संसार,
कर्मों से ना होने देना कभी बंटाधार

-


2 JUL AT 13:02

यूं ही चलते-चलते मिल जाएंगे दिल,
तू ही तो है गोरी मेरे दिल की कातिल

-


Fetching Aayush Khandelwal Quotes