Aayu.. ..a   (🌲🌳 Aayu.. ..a 🌳🌲)
114 Followers · 25 Following

read more
Joined 18 January 2021


read more
Joined 18 January 2021
30 DEC 2021 AT 19:30




Colour means flower !





-


15 OCT 2021 AT 3:00

मैं अब नेचर के बारे में चाह कर भी लिख नहीं पा रहा
लिखूं भी तो कैसे लिखूं जब झूठ लिखना सीखा ही नहीं अबतक
वैसे सच कहूं तो मैं तो न लेखक हूं न ही कोई कवि
हां जीवन के कुछ ख्वाब , कुछ बातें , कुछ इरादे ,
कुछ सीख लिखता रहता हूं अलग अलग जगह
क्योंकि हिंदी और अंग्रेजी सीखी ही है बारवीं तक पढ़ते पढ़ते
अब इंजीनियरिंग में एडमिशन ले रहा हूं
पर सच कहता हूं अब लिख नहीं पा रहा हूं
सोच नहीं पा रहा हूं , कर नहीं पा रहा हूं
मां प्रकृति के बारे में ,,,

हां थोड़ा दूसरे कामों पर ज्यादा ध्यान चला गया है
पर सोचता हूं जीवन को समझना भी तो ज़रूरी ही है न !!

-


26 AUG 2021 AT 15:58

कल शाम को साइकिल से घूमने निकला ,,
पर टायर में हवा कम थी ,,
सो साईकिल चलाने में बड़ी मुस्किल हुई !!

जब हवा भरवा रहा था तो ख़ूब हंसी आई
यह सोच कर कि
" बिना हवा से साइकिल नहीं चलती जिंदगी कहां से चलेगी !!"


-


22 AUG 2021 AT 12:53

मुझे अपनी संस्कृति पर गर्व हैं,,
क्योंकि हम हर चीज़ को प्रकृति से जोड़ देते हैं,

जैसे आज भी मम्मी ने मुझे और मेरी बहन को बोला जाओ
पेड़ पौधे को भी राखी बांध कर आओ !!


🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱

-


15 AUG 2021 AT 14:20

आज़ाद हवा में सांस ले रहे हैं हम
इस बात कि बहुत खुशी हैं ,,

पर क्या हम स्वच्छ हवा में सांस ले रहे हैं ?
क्या स्वच्छ मन से सांस ले रहे हैं ??

अगर अपका भी जवाब ' नहीं ' हैं तो आइए
इस प्रदूषण से ,, एक आज़ादी कि नई लड़ाई शुरू करते हैं ,,
अहिंसा के साथ घर घर जाकर के लोगों को जागरूक करते हैं !

जितना हो सके उतना वृक्षारोपण करते हैं ,
ख़ुद को स्वच्छ वातावरण में रहने का अवसर देते हैं !!

🧡🤍🌳

-


1 AUG 2021 AT 2:09

मिट्टी से बनी ईट भी अपना फर्ज निभाती है
न जाने कितने पौधों को यह अपनी दरारों में उगाती है


तो क्या हम सब का यह फर्ज नहीं है?
कि उन पौधों को पेड़ बनने लायक रहने दे ??

सफ़ाई ने नाम पर इन्हें हटाना ही है तो
क्यों ना इन्हें कहीं और रोप दिया करें !!

🙏🏻 Please care nature 🌳 🌱







🌳🌱🌱🌱🌳

-


24 JUL 2021 AT 2:34


🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳
🌳🌱🌱🌱🌱🌱🌱 🌱🌱🌱🌱🌱🌳
🌳🌱🌱🌱🌱मेरा दिल 🌱🌱🌱🌳
🌳🌱🌱🌱 बागबाग🌱🌱🌱🌳
🌳🌱🌱🌱 हो जाएं !🌱🌱🌱🌱🌳
🌳🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱 🌳
🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳

-


23 JUL 2021 AT 2:36

मुझे पुरे एक दिन लगे ख़ुद को समझाने में
कि सालों की दोस्ती वो ना जानें कब कि भूल चुकी है


पहले तो ख़ूब दुःख हुआ दिल को
पर अब सब कुछ NORMAL हो गया है

क्योंकि याद आ गई मुझे एक पागल दोस्त कि बात

" कि खुश रहने के लिए
किसी स्पेशल दोस्त कि जरूरत थोड़ी होती "

-


23 JUL 2021 AT 2:26


अच्छे दोस्त बहुत मुश्किल से मिलते हैं !

और
कौन सा दोस्त अच्छा है कौन सा नहीं
यह जानने में कितनी मुश्किल होती है
यह तो पूछो भी नहीं !

-


23 JUL 2021 AT 2:17

आज़ कि रात nature 🌳 के अलावा भी कुछ लिखने की सोच रहा हूं
ताकि आप भी मेरा nature जान सकें !!!






💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕
Ayush के दिल की बात Ayush के लिए
💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕

-


Fetching Aayu.. ..a Quotes