Colour means flower !
-
This prof... read more
मैं अब नेचर के बारे में चाह कर भी लिख नहीं पा रहा
लिखूं भी तो कैसे लिखूं जब झूठ लिखना सीखा ही नहीं अबतक
वैसे सच कहूं तो मैं तो न लेखक हूं न ही कोई कवि
हां जीवन के कुछ ख्वाब , कुछ बातें , कुछ इरादे ,
कुछ सीख लिखता रहता हूं अलग अलग जगह
क्योंकि हिंदी और अंग्रेजी सीखी ही है बारवीं तक पढ़ते पढ़ते
अब इंजीनियरिंग में एडमिशन ले रहा हूं
पर सच कहता हूं अब लिख नहीं पा रहा हूं
सोच नहीं पा रहा हूं , कर नहीं पा रहा हूं
मां प्रकृति के बारे में ,,,
हां थोड़ा दूसरे कामों पर ज्यादा ध्यान चला गया है
पर सोचता हूं जीवन को समझना भी तो ज़रूरी ही है न !!
-
कल शाम को साइकिल से घूमने निकला ,,
पर टायर में हवा कम थी ,,
सो साईकिल चलाने में बड़ी मुस्किल हुई !!
जब हवा भरवा रहा था तो ख़ूब हंसी आई
यह सोच कर कि
" बिना हवा से साइकिल नहीं चलती जिंदगी कहां से चलेगी !!"
-
मुझे अपनी संस्कृति पर गर्व हैं,,
क्योंकि हम हर चीज़ को प्रकृति से जोड़ देते हैं,
जैसे आज भी मम्मी ने मुझे और मेरी बहन को बोला जाओ
पेड़ पौधे को भी राखी बांध कर आओ !!
🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱
-
आज़ाद हवा में सांस ले रहे हैं हम
इस बात कि बहुत खुशी हैं ,,
पर क्या हम स्वच्छ हवा में सांस ले रहे हैं ?
क्या स्वच्छ मन से सांस ले रहे हैं ??
अगर अपका भी जवाब ' नहीं ' हैं तो आइए
इस प्रदूषण से ,, एक आज़ादी कि नई लड़ाई शुरू करते हैं ,,
अहिंसा के साथ घर घर जाकर के लोगों को जागरूक करते हैं !
जितना हो सके उतना वृक्षारोपण करते हैं ,
ख़ुद को स्वच्छ वातावरण में रहने का अवसर देते हैं !!
🧡🤍🌳-
मिट्टी से बनी ईट भी अपना फर्ज निभाती है
न जाने कितने पौधों को यह अपनी दरारों में उगाती है
तो क्या हम सब का यह फर्ज नहीं है?
कि उन पौधों को पेड़ बनने लायक रहने दे ??
सफ़ाई ने नाम पर इन्हें हटाना ही है तो
क्यों ना इन्हें कहीं और रोप दिया करें !!
🙏🏻 Please care nature 🌳 🌱
🌳🌱🌱🌱🌳-
🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳
🌳🌱🌱🌱🌱🌱🌱 🌱🌱🌱🌱🌱🌳
🌳🌱🌱🌱🌱मेरा दिल 🌱🌱🌱🌳
🌳🌱🌱🌱 बागबाग🌱🌱🌱🌳
🌳🌱🌱🌱 हो जाएं !🌱🌱🌱🌱🌳
🌳🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱 🌳
🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳-
मुझे पुरे एक दिन लगे ख़ुद को समझाने में
कि सालों की दोस्ती वो ना जानें कब कि भूल चुकी है
पहले तो ख़ूब दुःख हुआ दिल को
पर अब सब कुछ NORMAL हो गया है
क्योंकि याद आ गई मुझे एक पागल दोस्त कि बात
" कि खुश रहने के लिए
किसी स्पेशल दोस्त कि जरूरत थोड़ी होती "
-
अच्छे दोस्त बहुत मुश्किल से मिलते हैं !
और
कौन सा दोस्त अच्छा है कौन सा नहीं
यह जानने में कितनी मुश्किल होती है
यह तो पूछो भी नहीं !
-
आज़ कि रात nature 🌳 के अलावा भी कुछ लिखने की सोच रहा हूं
ताकि आप भी मेरा nature जान सकें !!!
💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕
Ayush के दिल की बात Ayush के लिए
💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕-