आवारा मिज़ाज   (©ख्वाब 💭)
161 Followers · 10 Following

💭 🧿🧘
Joined 29 June 2017


💭 🧿🧘
Joined 29 June 2017

एक स्त्री को ' स्त्री ' एक स्त्री ही बनाती है ।

-



आवारा मिज़ाज है कभी हक़ीक़त हो जाता है कभी ख़्वाब हो जाता है।

-



सुनो जब तुम मुझे बाजार में मिली थी तो मुझे लगा की ये बाजार किस कदर हमारे बीच घुस आया है ।
फिर जब तुम बाजार को लांघकर घर जा रही थी
तो रास्ते में खुशी के मारे कांपने लगी ।
तुम्हारी ये कंपकंपी देखकर में ख्वाब बुन ने लगा
ख्वाबों की आंच सुलगने लगी तो तुम मुस्कुरा दी और तुम्हारा कांपना बंद हो गया ।
जब जलते हुए की आंच चुभने लगी तो  हम दोनों अपने अपने रास्ते दूर निकल गए ।
लेकिन जो बैचेनी हमें घेरे बैठी है वह सिलसिला ख्वाबों के दरवाजे पर दस्तक दे चुका है ।
में फिर से बाजार गया तो भीड़ में से आती हुयी तुम्हारी खुशबु से मेरे ख्वाबों को एक धुन मिली और ये आवारा मिज़ाजी मन नाचने लगा। 💭

-



बराबरी की हकदार तो तुम भी हो।

-



तुम तो गुजर जाओगी और में तुम्हें अपने भीतर संजोए हुए,
उन तमाम लम्हों का सफ़र एक बेहतरीन अंदाज में करूँगा।
जिनसे होकर तुमने मुझे मेरी गहराई में उतारा था,
में हर उस क्षण में महसूस करूँगा तुम्हें जिसमें तुमने मुझे,
एक नए रूप में मुझे बुना था।
कर जाऊँगा में हर वो मंज़िल पार,
जिसका ख्वाब हमने साथ मिलकर बुना था।

-



जो कठोर सत्य है, वह प्रत्यक्ष है।
जिसकी प्रचण्डता को परिभाषित करना,
इसकी अनुभूति को काल्पनिक कहकर,
उसे मन से उङा देना विद्रोह है सत्य के खिलाफ।

-



ख्वाबों की बस यही बात मुझे बेहद पसंद है , मेरा हर ख्वाब ये पूरा कर देते हैं !!

-



जो रह जाते हैं ख्वाब अधूरे , फिर ख्वाबों में मुकम्मल होते हैं ।
जैसे शामिल हो "खुदा" दुआ में , ये इश्क में शामिल होते हैं ।

-



शब्दों को कदम बना कर पहुंच जाऊँगा तुम तक इतनी भी दूर नहीं तुम,
तुम्हारा खयाल आने भर तक मुझमें शब्दों का मेला लगने लगता है।

-



आकर ठहर जाती हो तुम, अहसास में ।

-


Fetching आवारा मिज़ाज Quotes