आवाज़  
6 Followers · 4 Following

Joined 28 December 2020


Joined 28 December 2020
9 MAY 2021 AT 20:24

वास्तव में मुझे किसी की शारीरिक सुंदरता या फिर संपत्ति आकर्षित नहीं करती।

-


9 MAY 2021 AT 20:20

अपने लिए एक पति के रूप में किसी की भी कल्पना मुझे डरा देती हैं।
चाहे वो पिता हो या भाई या फिर कोई मित्र मैंने किसी को भी प्रेम सम्मान और समानता की कसौटी में खरा नहीं पाया।

-


9 MAY 2021 AT 20:12

मैंने आज तक अपने आस पास ऐसे पुरुष नहीं देखे जिनमें एक स्त्री के लिए प्रेम, सम्मान और बराबरी तीनों हो।

-


3 MAY 2021 AT 19:54

हर देश में धार्मिक, भाषायी या जातीय अल्पसंख्यकों को कभी न कभी ऐसा लगता रहा है कि उनकी संख्या कम होने के कारण उनके सामाजिक और सांस्कृतिक हितों को हानि पहुंच सकती है। लेकिन बहुसंख्यक संप्रदाय ने जब भी अपने वचन और कर्म से यह सिद्ध किया है कि ये भय निराधार हैं तो अल्पसंख्सकों का भय समाप्त हो गया। परंतु जब बहुसंख्यक जनता का कोई भाग सांप्रदायिक और संकीर्ण हो जाता है और अल्पसंख्यकों के खिलाफ बोलने या कुछ करने लगता है तो अल्पसंख्यक अपने को असुरक्षित महसूस करने लगते हैं।

-


3 MAY 2021 AT 19:33

वर्तमान स्थिति को देखते हुए बस एक ही बात कहनी है कि राजनेताओं को अपना आदर्श मानना बंद कर दें।
वो सिर्फ हमारे प्रतिनिधि हो सकते हैं हीरो नहीं

-


7 APR 2021 AT 16:42

एक खुले विचारों की लड़की

दोस्त बन सकती है
प्रेमिका बन सकती है


लेकिन पत्नी तो "जी हुज़ूर" करने वाली ही चाहिए

🤐

-


28 FEB 2021 AT 18:23

मोहब्बत सिर के बाल जैसी होती है

अगर टिकना होगा तो घटिया साबुन से भी टिका रहेगा
अगर जाना होगा तो लाखों के शैंपू लगाने के बाद भी चला जाएगा।

-


25 FEB 2021 AT 18:50

आदमी जब थक जाता है
स्त्री को ढूँढ़ता है

आदमी जब ऊब जाता है
स्त्री को ढूँढ़ता है

आदमी जब टूट जाता है
स्त्री को ढूँढ़ता है

इसे दूसरे तरीक़े से कहें तो
थके
टूटे
ऊबे हुए आदमी को
सिर्फ़ स्त्रियां बचाती हैं।

-


24 FEB 2021 AT 17:08

मैं हिंदी का छोटा सा बिन्दु,
तुम ठहरी गणित का कठिन सवाल।
मेरा अर्थ तो एक ही है,
पर तुम्हारी समीकरण हजार।।

-


24 FEB 2021 AT 17:05

मुझे इश्क में आरक्षण चाहिए,
क्यूकि मैं शक्ल से पिछड़ी हुई हूँ ।।
😢😢😢

-


Fetching आवाज़ Quotes