वास्तव में मुझे किसी की शारीरिक सुंदरता या फिर संपत्ति आकर्षित नहीं करती।
-
अपने लिए एक पति के रूप में किसी की भी कल्पना मुझे डरा देती हैं।
चाहे वो पिता हो या भाई या फिर कोई मित्र मैंने किसी को भी प्रेम सम्मान और समानता की कसौटी में खरा नहीं पाया।-
मैंने आज तक अपने आस पास ऐसे पुरुष नहीं देखे जिनमें एक स्त्री के लिए प्रेम, सम्मान और बराबरी तीनों हो।
-
हर देश में धार्मिक, भाषायी या जातीय अल्पसंख्यकों को कभी न कभी ऐसा लगता रहा है कि उनकी संख्या कम होने के कारण उनके सामाजिक और सांस्कृतिक हितों को हानि पहुंच सकती है। लेकिन बहुसंख्यक संप्रदाय ने जब भी अपने वचन और कर्म से यह सिद्ध किया है कि ये भय निराधार हैं तो अल्पसंख्सकों का भय समाप्त हो गया। परंतु जब बहुसंख्यक जनता का कोई भाग सांप्रदायिक और संकीर्ण हो जाता है और अल्पसंख्यकों के खिलाफ बोलने या कुछ करने लगता है तो अल्पसंख्यक अपने को असुरक्षित महसूस करने लगते हैं।
-
वर्तमान स्थिति को देखते हुए बस एक ही बात कहनी है कि राजनेताओं को अपना आदर्श मानना बंद कर दें।
वो सिर्फ हमारे प्रतिनिधि हो सकते हैं हीरो नहीं-
एक खुले विचारों की लड़की
दोस्त बन सकती है
प्रेमिका बन सकती है
लेकिन पत्नी तो "जी हुज़ूर" करने वाली ही चाहिए
🤐-
मोहब्बत सिर के बाल जैसी होती है
अगर टिकना होगा तो घटिया साबुन से भी टिका रहेगा
अगर जाना होगा तो लाखों के शैंपू लगाने के बाद भी चला जाएगा।-
आदमी जब थक जाता है
स्त्री को ढूँढ़ता है
आदमी जब ऊब जाता है
स्त्री को ढूँढ़ता है
आदमी जब टूट जाता है
स्त्री को ढूँढ़ता है
इसे दूसरे तरीक़े से कहें तो
थके
टूटे
ऊबे हुए आदमी को
सिर्फ़ स्त्रियां बचाती हैं।-
मैं हिंदी का छोटा सा बिन्दु,
तुम ठहरी गणित का कठिन सवाल।
मेरा अर्थ तो एक ही है,
पर तुम्हारी समीकरण हजार।।-