उनको समझाने की,
पर उनको आदत हो गई थी हमको दर्द देने की....
कसूर उनका न था, हमको आदत हो गई थी उनको मनाने की.......
वो सितम ढाहते रहे और हम उन्हें शिर चढ़ाते रहते...।
-
Part-time writer✍✍✍
You are not just a choice
You are my life......
You are not just easy
You make me crazy....
You are not ambition
You are my position.....
You are not my affection
You are my satisfaction....-
रातो को नींद नहीं आती
दिन में सुकून नहीं है
न जाने क्या हुआ है
अब वो जुनून नहीं है
-
खोजने में और खोने में सिर्फ........ जा और ना का अन्तर है। अर्थात जाने देना......।
-
May this Holi brings you good luck,
health, wealth, fortune, success and
lots of love...
Happy Holi to You and Your Loved
ones.. Keep smiling and enjoy the
colors.
सूर्य संवेदना पुष्पे,दीप्ति कारुण्यगंधने।लब्ध्वा शुभं होलिकापर्वेऽस्मिन कुर्यात्सर्वस्य मंगलम्।।
जिस तरह सूर्य प्रकाश देता है, संवेदना करुणा को जन्म देती है, पुष्प सदैव महकता रहता है,
उसी तरह यह होली का पर्व आपके लिए और आपके परिवार के लिए हर दिन,
हर पल के लिए मंगलमय हो।
होली की हार्दिक शुभकामनायें!
-
जो एक बार भूल से हो उसे हम गलती कहते......
जो बार- बार जान कर की जाऐ उसे माफी नहीं देते....-
हमारे मरने की लोग खुशियाँ तो मना रहे हैं
पर नाराजगी इस बात की जता रहे हैं
कि प्राण जल्दी क्यों नहीं जा रहे हैं-