He was like room temperature water on a dry winter morning..,
And I didn't even know I was parched..!!-
Your voice is like a fire... Because everytime i hear i melt...
I want to be with u, want to hold your hand and spent my entire life with you.. but this dream demand heavy charges which I can't pay..
Sometime ending up is better than a bad messed up...
All love story don't have happy ending and i think mine was one of them..
-
मैं जो थी तुमसे मिलने से पहले थी,
और तुमसे बिछड़ने के बाद हूं...!
क्युकी इस मिलने और बिछड़ने के दरमियान जो मैं थी,
वो तो शून्य थी..!!-
जागना भी कबूल है...
तेरी यादों में रात भर...
तेरे एहसासों में जो सुकून है,
वो नींद में कहा...!!-
The only thing i learned
From love is the power
It gives someone
To crush you..!!-
बारिश तेरे बिन भी होती
है मेरे शहर में...
मगर उनसे सिर्फ पानी
बरसता है, इश्क़ नहीं...!!
-
उसकी आंखें है या कोई राज़ गहरा है..,
रंग सांवला पर दिल सुनेहरा है..,
मुलाक़ात पहली सही मगर रिश्ता गहरा है...,
किसी ने पूछा कौन है...??
अजी!!..मेरे इश्क़ का चेहरा है.....!!-
उनकी जब मर्ज़ी होती है वो तब हमसे बात करते है
और आप हमारा पागलपन तो देखिए
हम पूरे दिन उनकी मर्ज़ी का इंतज़ार करते है-