मेरा सहर सुनहरा
रात रूहानी बन जा तू
कल का मैं क्या कहूं
मेरे हर आज में शामिल हो जा तू!
तेरी करवट का
हर एक सिलवट का
हिसाब रखने का हक़ दे जा तू
कल का मैं क्या कहूं
मेरे हर आज में शामिल हो जा तू
-
सुनो!
हम खुद का परिचय देते हैं,
जो सुर दिल तक पहुंचते हैं
उन्हे... read more
टूट कर बिखर जाएं जो बाजुओं में तेरी
आंखों में सहेज़ लेना बचेनियां मेरी
-
जो कहता था,
हर खुशी सजाऊंगा तेरी झोली में लाकर
उसने तेवर बदल लिए दूसरी महफिल में जाकर
-
तेरी फरामोशी के मुकदमें हजार दर्ज हुए
फिर भी
इस दिल के आगे हम इतना मजबूर हुए
मेरी जान,
तुम्हारे होने के लिए
हम अपने आप से रुखसत हुए
-
Dear heart,,,,,
World is not that worst
And and you are not that fragile-
मेरे हाथ रखदे
कि होंगे अशियाने हजार तेरे,
इक तेरे दिल का कमरा
मेरे नाम करदे!
-
चलो सब फिर से शुरू करते हैं
इस अधूरी कहानी को अंजाम देते हैं
इस बार दीवानों सी मोहब्बत तुम करना
सौदे में
तेरे हर आंसू की वजह हम बनते हैं,
कोरे कागज़ पर इश्क तुम लिखना
जर्रे- जर्रे से बेवफाई हम करते हैं
-
हर शख्स में मैं तुझे खोजती हूं
प्यार को नहीं,
तुजसे मिले धोखे को कोसती हूं-
हमने भी उन बाहों की चाहत की
जिन बाहों का ठिकाना,
सारे जहां में मशहूर था!-