सब कुछ सिखाना, झूठ ना सिखाना,
नादान हैं वो, धोखा ना सिखाना।-
That heals our soul
Insta : fake_front_bencher
मैं तो डूबा हूँ तेरे प्यार में,
तू डूबी है सपनों के संसार में।
कभी ख़याल कर मेरा भी,
जो बैठा है बस तेरे इंतज़ार में।-
बैठा मैं तेरी याद में देख चाँद को मुस्कराता रहा
और चाँद भी तेरी तरह छुपती रही दिखती रही
देख खेल ये चाँद की, मैं रात को मुस्कराता रहा
मैं दिल को समझाता रहा , देख चाँद मुस्कराता रहा
लेकिन सवेरा होते ही, दिल दीदार को मचलने लगी
मैं दिल को समझाते रहा, दिल मुझको समझाती रही-
पुराने दोस्त और पुरानी यादों से मैं टकरा गया
वो पुरानी कहानियां को फिर दोहरा गया
कुछ ज़ख़्म जो भरे थे उन्हें फिर से जगा गया
कुछ बीते हसीन लम्हे भी याद दिला गया
जिन्हें मैं था भूल चुका उन्हीं यादों में डूबा गया-
इश्क का नशा ही कुछ ऐसा है जनाब
जहां दिल तो अपना है पर,
पर धड़कता उनकी धड़कन से है।।-
तेरी याद में हम बैठे चाँद को देखते रहे
और ये चाँद भी तेरी तरह बार बार छुपती रही
इसी लुका छुपी के खेल मे रात तो बीत गयी लेकिन
सुबह होते ही तेरे दीदार को ये दिल फिर तड़पने लगी।-
युं तो तेरी जुल्फें ही काफी थी
हमारे दिल को बहकाने को
लेकिन नजर जब झुमके पे गयी
दिल मचल गया उन्हे चूमने को।-
देख के खिड़की से प्यार की ये बूंदे
दिल तो तुमसे मिलने का करता है
लेकिन ये मजबूरियाँ ही है जिसने
दिल को काबू में रहने को कहा है।-
इस भाग दोड़ की ज़िंदगी में
सुकून तुझमें ही पाता हूं ।
दो पल की तेरी बातों में
सब थकान भूल जाता हुं ।
तेरी एक मुस्कान से
मैं बेहद खुश हो जाता हूं ।
दिन और रात की बात तो छोड़
सपनो में भी सिर्फ तुझे देखना चाहता हूं।-
कभी तुम तकरार करते हो
कभी तुम प्यार करते हो ||
लेकिन हक है तुम्हारा क्योंकि
तुम्ही तो खयाल करते हो ||-