Aashirwad Kashyap Rajput   (Mर. अashirwad)
141 Followers · 16 Following

INQUILAB ZINDABAD ✊ ✊
Joined 22 May 2020


INQUILAB ZINDABAD ✊ ✊
Joined 22 May 2020
3 JUL 2022 AT 20:45

के......
अपने ही ज़ख्मों को हमे कुछ इस तरह कुरेदा है
ज़ख्म के हर कतरे मे
ज़ख्म देने वाले का चेहरा दिखाई पड़ रहा है
!!!!

-


23 MAY 2022 AT 22:12

जख्म बहुत लगे है दामन मे हमारे
तुम ज़रा मोहब्बत का मरहम लगाने आओ तो सही
।।।।

-


9 MAY 2022 AT 18:08

के.....
ये खामोशी तुम्हारी
हमे बहुत सता रही है
तुम कुछ कहो या ना कहो लफ्ज़ो से
मगर नज़रे तुम्हारी सब बता रही है
.......

-


2 JAN 2022 AT 12:36

के.......
कितना हसीन है ये चेहरा
माशाल्लाह खुदा से क्या नूर पाया है
हम शुक्रगुजार है उस खुदा के
जो तुमको हमारे दिल के पास लाया है

-


4 DEC 2021 AT 14:18

के......
क्या कहे कि मोहब्बत इतनी है तुमसे
कुछ लफ्ज़ो मे बया कर ना पाएंगे
बस एक तम्मना है दिल की
साथ रहना आखिरी दम तक हमारे
क्योंकि बिना तुम्हारे दीदार के हम तो
मर भी ना पाएंगे

-


28 NOV 2021 AT 21:13

के......
एक चाहत को हमारी बडी शिद्दतो से आज
खुदा ने कुबूल किया है
तुमसे मिलाया जो खुदा ने
हमने कहा वाह मेरे मौला इस फ़कीर को क्या नज़राना दिया है

-


6 NOV 2021 AT 18:07

के....
बादल की तरहा हमारी आँखे भी बरस रही है
इन आँखों को बस तुम्हारा ही इन्तज़ार है
ए खुदा अब तो एक पल भी जीना मुमकिन नही उनके बिना
ऐसा लगता है बिना उनके ,जिंदगी बेकार है
और कुछ लोग कहते है "दिखावा"
अरे जनाब वो सच्ची मोहब्बत है हमारी और जिंदगीभर का प्यार है

-


22 SEP 2021 AT 18:29

अरे.....
सुनसान है वो दिल का हर ज़रा ज़रा जिस पर हिंदुस्तान लिखा ना हो
और वो आशिक भी क्या आशिक बनेंगे जिसने अपने वतन से इश्क करना सीखा ना हो

-


21 SEP 2021 AT 18:47

अरे सुनो ना
उदास क्यो हो बताओ तो सही
चोटे जो दी है दुनिया वालो ने ज़रा दिखाओ तो सही
अजी सच्ची मोहब्बत कि है आपसे
तुम्हारे हर दर्द को हम अपना दर्द बना लेंगे
हमे अपना हमदर्द बनाओ तो सही

-


20 SEP 2021 AT 19:57

के....
कसूर क्या है हमारा बताओ तो सही
अजी खता क्या है हमारी बोलो तो सही
और अगर बेकसूर है हम
तो हमारे दिल पर अपनी अदाओं का खंजर क्यो चला रही हो

-


Fetching Aashirwad Kashyap Rajput Quotes