किस भूल में हो तुम,
सच कहूँ तो समय की धूल में हो तुम।-
📒Persuing LL.M📒
🎓Future judge🎓
✍️Part time shayar✍️
🎂Wish me on 31st oc... read more
मुँह में राम बगल में छुरी,
इसीलिए लोगो से रहे सावधान और बनाये रखे दूरी।-
कोई बात थी मन मे तो पूछ लेते,
बिगड़े हुए हालात थे तो पूछ लेते,
अरे अपनी चिंता को यूं शक में न बदलो ग़ालिब,
अपनो से ही अगर सूनी रात थी तो एक बार पूछ लेते।-
दौड़ती हुई इस जिंदगी में एक हार हु में,
क्योंकि अपनी ही किस्मत से बेज़ार हु में।-
काश सब जुठ हो और तुम सच हो जाओ,
लेकिन मुझे जलील करके थोड़ा तो तुम खुश हो जाओ।-
तुम जो रिश्ते की डोर को यूं ढीला दे रहे हो,
ऐसा लगता है तुमसे रूठने का तरीका दे रहे हो।-
लोगो के चेहरे मेरी आँखों से आज पार हुए,
उनमे कुछ अपने थे बाकी सब बेकार हुए।-
समय का रुख बदलना है,
लोगो मे जो गुमान है ना आजकल,
उस गुमान को बदन से उतार कर जमी पे रखना है।
रूबरू जरूर होंगे एक दिन उन सब से,
जिन्होंने मेरे सर पर कुछ उधारी चढ़ा दी,
क्योंकि जेहन में हिसाब सबका का रखना है।-
जिंदगी यूँ ही ख़ाक में मिल जाएगी क्या,
ये जो सपने सँजो रखे है मेने अपने जेहन में यूँ ही राख में मिल जाएगी क्या।
छुपते छुपाते चल रहा हूं में अपने चंद बातों को जमाने से,
शहर से पूछो ये बात भी यूँ ही धीरे से निकल जायेगी क्या।-
उससे भारी ज़ख्म ले रहा हूँ में,
अपने प्यार के दर्द को मिटाने के लिए मरहम ले रहा हूँ में।-