किसी पल में ऐसा लगता है!
कि काश ये इंतज़ार जिंदगी भर के लिए मेरे हिस्से में होता
और उसके बाद आप मेरे!!
पर ये छोटे छोटे इंतज़ार के लम्हे
थोड़े ज्यादा भारी लगतें हैं!
क्योंकि इन लम्हों के गुजरते ही
फिर शुरू होता है एक और इंतज़ार!!
युहीं ये सफर चलता रहेगा की उम्मीद इस रिश्ते की पूंजी है!
और आपका दो पल का मिलना
मेरी कमाई!!
बैठे बैठे गाने सुनते तुमसे जुड़े अहसासों को जीना
बेहद खूबसूरत है!!
और उससे भी ज्यादा खूबसूरत है
ये सोचना कि मैं प्यार में हूँ!!
अक्सर जब कहते हो
कहीं घूम आओ!
मेरे ख़्वाबों में कभी कोई बाग या किला नही आता
वो एक इंसान है जिसके आस पास
मेरी पूरी दुनिया सिमट सकती है!!
किसी नई जगह को अगर देखना या जीना चाहती हूँ भी तो!
उस नज़र और नज़रिये के साथ जिसमें मैं तुम और तुममे खुद को साथ लिए मैं सारी दूरी नाप लूं!!
जो कभी थक जाऊँ तो!
तो पी कर मेरी थकान आंखों से
मुझमें अपना प्यार भर देना!!-
शब्द कमजोर हो सकते हैं
पर भावनाएं नहीं
बातें अगर दिल की हों
तो भाषा का भी... read more
उसकी नज़र से बचकर उसकी नज़र उतार लेती हूं!!
जब भी मेरी बात पर मुस्कुराता है उसकी खुशियां दुआ में मांग लेती हूं!!
-
वो कहतें है
उदास रहने के बहाने ढूंढती हूँ!
कैसे बताऊं कि खिल उठने को एक दिन
आंसुओं से मन को सींच लिया करती हूं!!
-
है अंधकार घना तो क्या हुआ मन में काली परछाईं ना पड़ने देना!
कल जब सुबह का सूरज उगेगा उससे नज़रे मिला कर क्रांति की लौ जला लेना!!🙏🏻-
एक वक्त के बाद
बात सही या गलत की
नही होती
बस वो बात
जिसमे आप जीने लगे
वो दफन कहीं सीने में
आग लगा रही होतीं हैं
आपकी जिंदगी में-
वो बातें करता है!
अपने मन की करता है!!
हर भाव में!
यूँही थिरकता रहता है!!
कितना कुछ समेटे हुए!
हर पल मुस्कुराता रहता है!!
कुछ बातों से तो बहुत कुछ !
आंखों से कहता है!!
कभी गुनगुनाता है!
तो कभी शायर बन जाता है!!
गीत गजलों में डूबकर!
वो दरिया पार को जाता है!!
संग उसके हर पल वो!
सुकून के लम्हे दे जाता है!!
उसे जब भी सोचूँ!
वो मुझसा क्यों ही दिखता है!?
वो बातें करता है!
अपने मन की ही करता है!!
एक ख़ूबसूरत अहसास
-
सुनो ना
कुछ पूछना है मुझे
भरोषा करते हो!
या पागल समझते हो!?
कुछ बात है मुझमें
या यूँही साथ चलते हो!?-