My bed is my favourite chill out zone,
where after a hectic day, I sign off to land in
my dreams.-
गर कोई पढ़ सके तो,
शायद खुली किताब हूं।।🚶
लिखना अच्छा लगता है, ... read more
My bed is my favourite chill out zone,
where after a hectic day, I sign off to land in
my dreams.-
कभी कभी महसूस होता है कि आज के जमाने में, ज्यादा शरीफ़, सीधा बनकर रहने में नुकसान के सिवाय कुछ नहीं है। आप सबको अच्छा मानते जाएंगे, लोग उतना ही आपको बेवकूफ बनाते जाएंगे या तो फिर उनके हाथों इस्तेमाल किए जाएंगे।
फिर कहीं ना कहीं आप अच्छी तरह जानते हैं की सामने वाला आपका फायदा उठा रहा है या बेवकूफ बना रहा है, पर आपकी अच्छा बनने की बुरी आदत आपको ये मानने नहीं देती। और आखिर में सिवाए खालीपन और अफसोस के आपको कुछ हासिल नहीं होता।
-
मेरा शांत, चुपचाप सा रहना
किसी को परेशान नहीं करता..
अपने मतलब पड़ने के सिवा
वैसे मुझे कोई याद नहीं करता !-
मेरी तो कई बार से दीवाली ऐसी होती है कि व्हाट्सप्प और फेसबुक पे झमाझम हैप्पी दीवाली वाले मैसेज चल रहे हैं, इसको भी, उसको भी, ऐसा लग रहा है कि करोड़पति लेवल के बिजी होंगे हम, पर असल में बिस्तर पे लेट के सोच रहे हैं कि अब तो ये वाली दीवाली भी निकल गयी, अब कहाँ लेकर जाएगी ये ज़िंदगी, बचपन में तो मैं वो मुर्गा छाप वाला बम फोड़ कर असीमित खुशियां मिल जाती थी, पर जैसे जैसे उम्र का कैलेंडर और पैट की चौड़ाई बढ़ती जा रही है ये सब करने का मन नहीं करता ।
बाकी दीवाली की अपना अलग ही रौनक है मेरे जीवन में, ये झालर, ये रौशनी है, ये माहौल देखकर पता नहीं क्यों बड़ी अच्छी वाली फीलिंग आती है जैसे कि सब अच्छा अच्छा होगा। आप सबको मेरी तरफ से दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं, भगवान् करे आप जिस चीज़ के लिए मेहनत कर रहे वो आपको मिल जाए, बाकी स्वस्थ रहें, ख़ुश रहें, सुखी रहें ।-
कभी कभी कुछ ऐसा देखने सुनने को मिलता है, तो कभी खुद के लिए कुछ ऐसा लगता है जिससे मन सिहर उठता है। इतना अकेलापन, इतनी उदासीनता, इतनी बैचेनी, इतनी पीड़ाओं के बीच जीवन का मूल्य कितना कम हो जाता है।
सोचता हूं जीवन का अर्थ क्या है ? उद्देश्य क्या है ?
क्या इंसान सिर्फ मुश्किल परिस्थितियों से लड़ने के लिए है।-