हाय! ये तेरे नाज़-ओ-नखरे, और तेरी ये जवानी,
शायद तुमने सुना नही, कुल्लू मन अलैहा फानी।-
FB: Aaryans Khan
Insta: aaryans_khan_prince
+918979058304 read more
कैसे ढूंढूंगा 'फैज़' वजूद इस ज़िंदगी मैं अपना,
अब तो आइने मैं भी में मुझसा नहीं लगता।-
कुछ दिन से वो मुझसे उखड़ा उखड़ा सा लग रहा था,
यार मेरे बिना भी उसके दिल बहुत खूब लग रहा था,
कुछ तो में सदमे में था उसे किसी की बाहों में देखकर।
कुछ चुप इसलिए भी रहा यार वो खुश भी ज़्यादा लग रहा था।-
अब वो भी हमसे इश्क में हिसाब का तलबगार है,
जो ना जाने हमारा कितना कर्ज़दार है।-
बड़ा सफ्फाक है दिन, ये बड़ा मसरूफ रखता है,
कभी तो शाम गुजरेगी कभी तो रात भी होगी।
चलो में मानता हु मुख्तलिफ है मुवासिलात अपनी,
बता फिर कोन सी बोली में अपनी राबता होगी।।-
क़िस्मत तो अल्हम्दुलिल्लाह बहुत अच्छी थी मेरी,
फ़िर कमबख्त वो, ये इश्क, ये दर्द💔-
यूं जो बड़े मसरूफ हो तुम जिंदगी में अपनी,
कल महबूब छोड़ जाए तो किस्मत को दोष मत देना।-
क्या खूब है यारों जिंदगी भी अपनी,
जो हकीकत में नहीं मिलता, ख्वाब में मिलता है।-
चलो मेरी खुशी का भी किसी को तो इंतजार होता है,
यार ये ग़म भी है ना कितना कमाल होता है।-