Aaryan Roy  
0 Followers · 4 Following

Joined 26 June 2020


Joined 26 June 2020
17 JUN AT 20:38

"ठंडा मौसम, हल्की बारिश, हाथ में उसका हाथ था, चंद कदम हम साथ चले थे, आँख खुली तो ख्वाब था।"

-


15 JUN AT 17:28

एक रात, एक बात लिखूंगा, ख़ुद को दाग़, तुझे साफ़ लिखूंगा ॥

हकीकत में तू कभी मिलेगा नहीं, एक किताब में अपनी मुलाकात लिखूंगा ।।

-


27 MAY AT 23:41

तकिये भीग रहे खारे पानी से
किरदार जब से अलग हुआ है कहानी से
और मैं यहाँ किसी ओर लड़की से नजरे तक नही मिला पा रहा हूं
वो अपना लहंगा मिला रही किसी की शेरवानी से

-


27 MAY AT 23:09

तबाही की दहलीज पर आकर खड़े हैं -
मत पूछो यह मंजर क्या है।.
बाहर से जरूर ठीक नजर आते हैं -
सच पूछो मेरे अंदर क्या है,
निकलते नहीं बूंद भर आंसू भी -
मेरी आंखों से ज्यादा बंजर क्या है।
टूटे हुए सपनों का दर्द इतना गहरा है कि -
मत नापों यह समंदर क्या है।

-


29 APR AT 18:58

खतम हो रही है नादानियाँ मेरी, मैं समझदार बन रहा हूँ कुछ न मिलने पर रोता था, सब कुछ खो कर हंस रहा हूँ

-


19 MAR AT 18:46

फिर आया था त्योहार होली का, फिर मन में एक मलाल रह गया ।।

रंग लगाया है जाने कितनों को मैंने, सिर्फ उसके हिस्से का गुलाल रह गया ॥

-


19 MAR AT 18:13

तुम्हें देखना, मिलना, छूना और बात है।

इन सबको केवल सोचना और बात।

जैसे तुम्हारे प्रेम में रह कर जीना और बात है।

जबकि साँस लेना और बात।

-


17 MAR AT 19:32

मोहब्बत है उसको भी मगर इज़हार नहीं करती..”

ये कहना गलत होगा के वो मुझसे प्यार नहीं करती..."

मुझे खोने के डर से वो मेरी होने से डरती है..."

वरना मेरे इज़हार पे वो मुझको कभी इंकार नहीं करती.."

-


17 MAR AT 19:19

बे-वक्त, बे-वजह, बे-सबाब सी, बे-रुखी तेरी..

फिर भी तुझे बेइंतहा चाहने की, बेबसी मेरी..!

-


17 MAR AT 19:17

अधूरा पाकर भी क्या करता यार.

इसलिए पूरा छोड़ दिया :)

-


Fetching Aaryan Roy Quotes