आर्यान्श शुक्ला   (आर्य)
14 Followers · 11 Following

A budding political writer who wants to be rememberd for a good cause
Joined 25 May 2018


A budding political writer who wants to be rememberd for a good cause
Joined 25 May 2018

यह कहने को भी समय बहुत कम है,
की समय बहुत कम है।

-



अब वफ़ा की तलाश नही,
सुकून का आशिक़ हूँ।

-



चंद भर धूप मिली है बाँट लेते है,
उम्र इतनी सी ही सही काट लेते है।

-



लाख हीरे मोतियों का तोहफा दिया,
फिर भी वक़्त न दिया तो क्या दिया।

-



मेरे साथ क्या थी,मेरे बाद क्या हुई
खुद देख मेरे बिना तेरी औकात क्या हुई।

-



था वो वक़्त के तुझे ग़म छुए तो दर्द मुझे हो,
है ये वक़्त की तुझे चोट देकर ही आराम मिले।

-



मुफ्त में मिल रहा था गम मना न कर सका,
सुख सामने खड़ा था सामना न कर सका।

-



ये हंसी आती अब दिल से नही,
मुस्कुराता अब थोड़ा फ़र्ज़ी हूं।

-



मैं तेरे ख़याल में नही हूँ पर तू ख़याल रखना,
"आर्य" साथ में नही थोड़ा मलाल रखना।

-



मेरी ख्वाहिशों को पार लगा देते हैं,
वो जब मिलते है "मैं" भुला देते हैं।

-


Fetching आर्यान्श शुक्ला Quotes