वो फिर से मेरी जिंदगी में आ रहे हैं,
फिर से अपना प्यार जता रहे हैं,
अब तुम थोड़ा दूर ही रहो हम से,
अब हम अपना एक नया आशियाना बना रहे हैं..!-
No beauty shines brighter than that of a good heart.🔆❤️
बिहा... read more
हम बीते हुए कल को याद करते हैं,
आज का बहिष्कार करते हैं,
और आने वाले कल का इंतजार करते हैं,
इन्हीं मे सिमटी हुई सी जिंदगी चल रहीं हैं..!-
देखा मैंने उस लड़की को,
किस तरह सहमी बैठी थी,
ना जान बची थी उसमें, ना ही जीने की ख्वाईश,
आँखों के आंसू भी सुख से गए थे,
ना जाने वो किस उलझन मे खोई थी,
बस दरवाज़े पे टकटकी लगाए ही बैठी थी,
मानो किसी का इंतज़ार कर रही हों,
किन्तु वो गुमसुम होकर अपनों को तकलीफ दे रही थी,
उसके फ़िक्र मे लोगों का दिल बैठा जा रहा था,
लाख कोशिशों के बाद भी उसमे कोई हलचल नहीं था,
वज़ह बस एक थी उसके किसी करीबी ने उसका दिल दुखाया था..!
-
जो चला गया उसे जाने दो,
अब वक़्त को अपने साथ ही वक़्त बिताने दो..! 🦋-
ख्वाईश जैसे आसमाँ का परिंदा हों,
क़ैद करो तो फ़रफराए,
और पिंजरा खोलो तो दूर तक उड़ जाए..!!
-
आँखों को तलाश उसकी हैं,
पर दिख जाए तों नजरे फ़ेर लिया करती हैं..!-
बारिश के बूँदों को हाथ में लिए रोकने का प्रयास कर रही थीं,
किन्तु ना वो रुकी और ना ही मैं उसे रोक पाई..!-
मुस्कुराने की वजह मत पूछो,
बन सको तो किसी के मुस्कुराने की वज़ह बनो..!-
मंजिलो की ख़्वाहिश लिये तो सब बैठे हैं,
सफ़र में साथ देनें वालों की कमीं हैं..!
-