✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨
Meri 🗣️ Me Hai 🙏 Ki 🌈 Rangoli
Aise Jaise Ho ☪... read more
Yaar Kitna Sakht Hai Tu, Sine mein Dil Nhi Hai Kya...!!?
Dost Iss Beraham Dil Ki Hi Vajah Se Zinda Hoon Main ! Ye Kam Hai Kya ?!!-
मंजिल वही है बस कारवां नया है,
खोया नहीं है अभी खुद को मैने,पर भटकने का जरिया सा मिला है..!!-
प्यार, भरोसा, खुशी इनकी मासूमियत और खुबसूरती सिर्फ उस पल में सच्ची लगती है जब आप इन्हें जी रहे होते हैं;
..ये यादें बनते ही दर्द की एक माकूल वज़ह बन जाया करते है ।।-
ख्वाब और हकीकत तक के बीच का फासला एक चाहत ही तो तय करती है,
अगर किस्मत में हुई तो वो हकीकत बन जाती है ;
और अगर ना हुई तो वही किसी कि अधूरी ख्वाहिश का एक ख्वाब !!-
कहां हम खुद को कुसूरवार मान किसी बेगुनाह को ढूंढने निकले थे..!
पता चला कि ये तो शहर ही मुजरिमों का है;
यहां तो सबके सब एक दूसरे का दिल का तोड़ने की सज़ा काट रहे हैं।।-
अपनी बचकानी हरकतों से सीखकर,
एक दिन इन्सान बड़ा हो ही जाता है!
दिल का टूटना तो पुरानी बात हो गयी साहब,
अब तो दिल बस खाली हो जाता हैं !!-
Raat Chhodo Ye To Din Me Bhi Sapne Dekhati Hai,🤦
Dil Agar Jra Sa Bhi Dukhaya Ho Kisika,
Ye Uska Afsos Hazar Manati Hai,😖🤧
Khoobsurat Shayari Pe Fidda Hone Vali Ladki,
Kitani Sakht Na Hai Tu,........🥱
Vo Sirf Mai Jaanti Hoon 😉🤭-
इतने बेपरवाह नहीं हुआ करते थे हम,
मज़ाक तो दुनिया ने सच्चे जज़्बातों का बना दिया।
इस नाउम्मीदगी ने ही सुकून दे रखा है मुझे,।।
उम्मीद ने तो कब का जला दिया !!
-
दिलजलों का शहर है ये, यहां मोहब्बत कौन करता है;?!
उम्रभर चलती यहां आजमाईशे इश्क़ की,
यहां खरा सोना भी ख़ाक में मिलता है।।-