Aarti Aarju   (© आरती ‘आरज़ू’)
8 Followers · 13 Following

A new learner in the field of poetry and writing
Joined 5 January 2020


A new learner in the field of poetry and writing
Joined 5 January 2020
10 APR AT 7:46

ना दुनिया हम से ख़फ़ा है
ना हम दुनिया से ख़फ़ा है
है तो ये राज की बात फिर भी सुनो
हम बस अपने आप से ख़फ़ा है
और बाक़ी सब की क्या ही सुनाए दास्ताँ
ये दुनिया तो बस वही तक चलती
जहाँ पर उनका कुछ नफ़ा है 🙆🏻‍♀️

-


29 MAR AT 21:37

तुम्हारे लिए तो बस एक इंसान की कमी हुई
किसी के लिए पूरी दुनिया ख़त्म हुई

-


23 MAR AT 8:53

कमाल करते हो तुम भी यारा

साहिल पर खड़े हो कर
सागर की पैमाइश चाहते हो…

और मोहब्बत करने के बाद
मोहब्बत की नुमाइश चाहते हो…

-


5 OCT 2023 AT 20:45

सुनो,
क्या कभी महसूस किया है दिल का ख़ाली हो जाना
दिल की धड़कनों का अचानक से रुक जाना
जैसे एक लम्हे के लिए किसी अपने संग
मौत से मिल कर वापस ज़िंदगी में लौट आना
यक़ीन मानो उस वक़्त ख़ुद की धड़कने ही दिल में दर्द भर देती है
पल-पल चलती साँसे जैसे बोझिल सी हो जाती है….

-


15 AUG 2023 AT 5:24

सोचा था करेंगे तुझसे बातें तमाम
कर देंगे सभी शामें तेरे नाम
कभी वक्त ने साथ नहीं दिया
कभी तबियत नासाज़ रही
अब किस-किस को दोष देते फिरे
कहीं ना कहीं हमारी भी कोशिशों में भी कमी रही

-


14 AUG 2023 AT 11:26

यहाँ के शाम की रंगत मैं ले आऊँगी तुम्हारे लिए
तुम भी भेजना वहाँ से थोड़ा सी उजली सुबह हमारे लिए…
बस दूरियाँ है कुछ ही समय के लिए
फिर तो हम होंगे ही पास में एक दूजे के लिए!!

-


21 JUL 2023 AT 18:42

हर रोज़ एक नया चोला पहन
एक नये रूप में ढल जाती हूँ
समझ ही नहीं पाती अंतर्मन को
जैसा सब कहते है वैसी ही बन जाती हूँ

-


22 APR 2023 AT 9:41

कौन कहता है कि
वक्त को क़ैद नहीं कर सकते
चंद यादों की सूरत में ही सही
कुछ वक़्त तेरे साथ का
हमने लम्हा-लम्हा कर
अपने दिल में क़ैद रखा है।

-


4 APR 2023 AT 8:39

ग़लतियाँ होती है
क्योंकि आप कुछ करने की हिम्मत रखते है
या आप कुछ बोलने की हिम्मत रखते है
या फिर कुछ नया करने की हिम्मत करते है

याद रखिए आप गलती करने से ग़लत नहीं होते
ग़लतियाँ कीजिए और उनसे सबक़ भी लीजिए

ग़लत आप तब होंगे जब आप सोच-समझ कर गलती करेंगे या फिर
गलती करने के बाद उसे ठीक करने का प्रयास नहीं करेंगे
या फिर कुछ नया करने से डरेंगे।

-


13 MAR 2023 AT 9:45



तुम्हारी तलाश में फिरते है मुरारी
लेकर मुरलिया प्यारी-प्यारी
फिर भी ना तुम्हारी झलक मिली है
क्यों रूठे हो हमसे गिरधारी….
तुम ही सुन लो पुकार हमारी
ओ मेरी सलोनी राधा प्यारी
व्याकुल है नैन कबसे हमारे
अब तो अंत करो प्रतीक्षा का हमारी।

-


Fetching Aarti Aarju Quotes