कारनामे मेरे बरकरार रहेंगे ताउम्र
🍫🍫-
My love... read more
दूरियों से तो कोई फ़र्क नहीं पड़ता
बात तो दिल की नजदीकियो की होती हैं ....
दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते हैं
वरना मुलाकात तो....जाने कितनो से होती हैं ??-
एक दिन ख़ुद की तलाशी ले ली,जो भी मिली वो
अपनी थी...लेकिन पता नही क्यों अपनी नहीं लगी ??-
नफ़रत करनी है हमसे...तो शौक से करना
अगर हम करेंगे ...तो सह नहीं पाओंगे ??-
शिकायतें तुमसे नहीं मुझे खुद से हैं
माना की सारे झूठ तेरे थे...लेकिन उन पर यकीन तो मेरा था !!-
शब्द शब्द में..... ब्रह्मा हो
शब्द शब्द मे ..... सार ....
शब्द , हमेशा ऐसे कहो
जिनसे उपजे प्यार ......
राधे कृष्णा 🌺🙏🌺-
रात की ख़ामोशी
ख़ामोशी मेरा दर्द
दर्द में मेरी खुशी
ख़ुशी में मेरी तन्हाई
तन्हाई है मेरी यादें
यादों से है ज़िंदगी
और ये ज़िंदगी मेरी
है अनकहे एहसास ....
-
मेरे वजूद में काश तू रह जाए
मैं देखू आइना और तू नज़र आए...
तू हो सामने और वक्त ठहर जाएं
और तुझे देखते हुए....ज़िंदगी गुज़र जाए !!
-