My best friend
My constant companion
My loyal ally
Yes, we have an
Invincible love story
Coffee and I 🩷-
I can live here, I ... read more
बदलते देखा है मैंने लोगो को
दोस्ती को, रिश्तों को
मैं चाहती हूं
कि कोई भी नाता हो
तो आसमां जैसा हो
हमेशा कायम रहे
पर यूं होता नहीं है
वक्त भी एक सा रहता नहीं है
काश कोई तो ऐसा आये
जो खामोशी से साथ निभाए
आसमां सा ठहर जाए
-
ये करीबियां,ये नज़दीकियां
ये खामोशियां, ये मदहोशियां
मुझे मार डालेंगी सनम
ये तुम्हारा मुझे जान जान कहना
कसम से
मेरी जान ले लेगा सनम 🩷-
I recommend
Reading with open heart and mind, If it touches a chord inside you, you smile or feel sad or you are able to connect with the write up then appreciate the writer’s writing heartily and benevolently
I recommend
Writing straight from your heart, pour your feelings and thoughts on paper without thinking whether people will like them or not, express yourself candidly and vigilantly
-
मुस्कुराहटों की तू फ़िक्र ना कर, मुझे तो बस रोना है उसके कंधे पर सर रख कर
वो करता रहे बातें मैं सुनती रहूँ उसे
यूंही कुछ वक्त गुजारना है उसके साथ खामोश रहकर-
जो रूठ जाएं हम आपसे
ये तो अदाएं हैं हुस्न की
हमें दूर मत करिए खुद से
जो मैं रूठूं ही ना तुम मनाओ ही ना
तो क्या लुत्फ़ ऐसे इश्क का
अरे कभी सुलझिये
कभी उलझिये मुझसे
मैं चांद की चांदनी जैसी
घटती बढ़ती रहती हूं
अपने दिल में छुपा लेना तुम मुझे
आसमां बनके चुप से 🩷-
Like strings of the guitar
Rhyming beside each other
Making eminent music
Redundant apart
Potent together
Love shining bright
Like stars of the midnight
In the words I write
My lyrics, my voice
But you’ll be composing
The orchestrated symphony darling
Our very own duet
Not a parody
You and Me
An exclusive song
An unforgettable Melody 🩷-
नज़ाकत भी उसी के लिए है, मेरी शरारत भी
रूठना भी उसी से है क्यूंकि उसका मनाना पसंद है मुझे
चाहत भी उसी के लिए है, मेरी शिकायत भी
उलझना भी उसी से है क्यूंकि उसका मसला सुलझाना पसंद है मुझे 💓-
परवाह नहीं फिर किसी की
जो हाथो में हो हाथ तुम्हारा
बुलाता है जो चाँद मुझे
वो है मेरा विशाल आसमां सारा
ये दुनिया तो बहुत बड़ी है मेरी जान
इसमें मैं गुम हो जाती हूं
मुझे तो रहने के लिए चाहिए
बस इक दिल तुम्हारा
इक नाम तुम्हारा
इक नाम मेरा
बस ये दोनो साथ हों
छूट जाए चाहे फिर ये जमाना सारा🩷-
Peace is always the ultimate destination
Everyone is striving for some sanity some validation
Ask the people who suffer in the hands of anguish
Compassion and empathy have always been the solution
Echoing love and humanity for the world and for the nation-