Stay positive in a world full of negativity. Stay loyal in world full of distrust. Lastly, stay original in a world full of followers and trends.
-
Why you always turned me down. Why you always discourage me, disappoint me and make me embarrassed. Please note darling, that you are "no big deal" for me, and the more you come to me, I get more stronger and confident. I really love you that way that you always make me the really strong person.
-
मजबूरियाँ ओढ़ के निकलता हूँ घर से आजकल..
वरना शौक तो आज भी है बारिशो में भीगने का..
-
जाते वक़्त उसने मुझसे अजीब सी बात कही..
तुम मेरी ज़िन्दगी हो,
और मुझे मेरी ज़िन्दगी से नफरत है..-
किन लफ़्ज़ों में बंया करूँ दर्द-ए-दिल को मैं,
सुनने वाले तो बहुत हैं, समझने वाला कोई नही…-
पाँव रखने पर भी चीख उठते हैं...
खुश्क पत्तों में भी कितनी अना होती है..!!-
किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंज़िल,
कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहा..
क्या बताऊँ कैसा ख़ुद को दर-ब-दर मैं ने किया
उम्र-भर किस किस के हिस्से के सफ़र में मैं रहा..
-
कोई नहीं देता रास्ता किसी को, मैं भी ख़ुद को कुचल कर यहां तलक पहुंचा हूं।
-
काश? मैं ऐसी जरूरत बन जाऊं
जिसकी तलब तुम्हें सारी ज़िन्दगी रहे ।।-