आजकल अपना गली मोहल्ला पराया लगने लगा है
क्योंकि उनका दिखना आजकल बंद हो गया है
या यूं कहूं
की अब मेरा बाहर निकालना कम हो गया है.....-
अच्छा चलो ठीक है बाबा
मान ली तुम्हारी बात
तुम्हे हम पसंद नही तो
अब हम तुम्हें और परेशान नहीं करेंगे
बात करना तो दूर तुम्हें हम गलती से
दिखाई भी न देंगे
तुम मांगो तो सही तुम्हारे लिए तो
हम हस्ते हस्ते ये जान भी वार देंगे-
इस बारिश के मौसम में
हम दोनों सूखे क्यूं है
क्यूं न हम भीग जाए
एक दूसरे के प्यार में ...-
सुनो ज़रा
क्या मेरी जिंदगी में तुम मुझे पागल
करने के मकसद से दाखिल हुए हों
तो चलो
हम तुम्हारी ये गुस्ताखी भी भूल जाएंगे पर
क्या तुम इतना दम भी रखते हो
क्या तुम भी मेरे साथ पागल होने के लिए
तैयार हो ।-
आओ ज़रा पास मेरे अब
और अकेलापन हम सह नहीं पायेंगे
तुम्हारे बिना अब और हम रह नहीं पायेंगे.....-
Waqt h badlega jarur....
Aaj tera h kal mera
Bhi aaega jarur-
Jab pyar hota h to wo sari
Kamiyan puri kar deta h....
Or jab pyar ko dur jana hota
H to khubiyon ko bhi kamiyan
Bana deta h......-
Zindagi me sab kuch mil jae to bhi uski
khusi utani nahi hoti
Jitna ki ek insan ke na milne par zindagi
Bhar bas dil me malal reh jata h
Or wo takleef zindagi bhar humara picha
nahi chodti....
-
Unhe padhne ka bahut Shauk tha ......
Unka kehna tha ki ek kitaab hun main......
Par shayad wo mujhe padhna bhul gaye......-
Zaruri nahi ki har rishte ka koi nam ho
Naam dene ke liye hi rishte nahi banae jate
Kuch rishte benam hokar bhi
Dil ke bahut khas hote hain.......-