दुनिया प्यार में डूबी मेरे जैसा चुटिया JaB NUR का इंतजार कर रहा है।
दुनिया पाप से भरी नूर जैसी चुटिया गैरो के साथ रंगरलियां मना रही है।
आपका शायर वैभव-
https://www.amazon.in/dp/9393557888/ref=sr_1_9?crid=2L0AANEXNB993&keywords=ich+liebe+dich... read more
एकदम जहर लग रही हो नूर,
तू कहे तो पीकर मैं मर ही जाऊ,
एकदम नागिन लग रही सुन,
तू कहे तो फुसफुस डंक ही मारु,
आपका शायर वैभव-
I am stupid,
You are cupid,
I became president,
You commute suside,
one man on one side,
one man whole world,
The great order whole world,
I love you means you complete me,
I hate you means you complaint me,
The great vai..bhi.-
If you speak loudly then I fu**k wildly,
If you fu**k wildly then I speak loudly,
If you love me badly then I love it sadly,
If you love me sadly then I love badly,
Vai ..bhi.
-
ज्यांची बायको छप्री ती करतेय लफडी😂
ज्याचा नवरा भांडखोर तो देतो डिव्होर्स,
आपका शायर वैभव-
कुछ लड़के सिगरेट दारू पीके चेहरा फ़ुगाते,
कुछ लड़कियां मेकअप करके चेहरा दिखाती,
कुछ लड़के सिगरेट दारू पीके पैसे खर्चते,
कुछ लड़कियां सैनिटरी पैड पर खर्चा करती,
यही फर्क है लड़के और लड़कियों में,
यही कर्म है लड़के और लड़कियों के,
लड़के बाहर दुनिया में शोर शराबा करते,
लड़कियां किताबी दुनिया में मस्त रहती।
आपका शायर वैभव-
खेकड्याच्या पोटात दिसला दात,
लग्नानंतर... खातो भोपळा भात,
तोंडात हाय मावा म्हणतो छावां,
पोटात हाय हवा म्हणतो ढेरा,
आपका शायर वैभव-
मैं भी इंसान हु फरिश्ता नहीं,
तू भी इंसान है फरिश्ता नहीं,
बहुत नाजों से पाला है तुझे,
बहुत यारों से मिला है तेरे,
तुझे जज नहीं करना था।
ये ग़लफहमी होना था ना।
दिल की बुरी नहीं हो तुम,
दिल को समझती क्या हो तुम,
मैं भी इंसान हु फरिश्ता नहीं,
तू भी इंसान है फरिश्ता नहीं,
तुझे मैं नहीं समझूंगा तो क्या होगा,
मुझे तू नहीं समझेंगी तो क्या होगा,
कसूर क्या था मेरा नूर, जताओं ना,
सजा क्यों दी मुझे नूर, बताओ ना,
रो रहा हु सिसक सिसक के नूर,
सिसकिया भी अब तेरे नाम से नूर,
मैं भी इंसान हु फरिश्ता नहीं,
तू भी इंसान है फरिश्ता नहीं,
आपका शायर वैभव-
प्यार में पागल हो गए,
प्यार पागलों से करो,
प्यार पागलों जैसा करो,
प्यार में पागल हो जाओ,
एकही शख्स से प्यार करो,
एकही शख्स के लिए मरो,
आपका शायर वैभव-
एक नया रिश्ता आ रहा है नूर,
जबरदस्ती पुराना रिश्ता क्यों संभाले हम,
एक नया बंदा आ रहा है सुन,
ज़बरदस्ती पुराना बंदा क्यों संभाले तुम,
आपका शायर वैभव-