असमानता ही मुख्य कारण हैं इंसान के असंतोष का
Inequality is the main reason for human dissatisfaction-
ईश्वर की सबसे महानतम रचना में से एक है माँ
(अनाबेल)
Mother is one of the greatest creation of God
(Annabelle)-
असीमित जीवन के लिए असीमित कार्य करने पड़ते है
To have an unlimited life, you need to do unlimited work-
उतना भरोगे भाग्य जितना करोगे त्याग ।
You will fill your destiny as much as you sacrifice .-
अपने जन्म धर्म को मानो तो दूसरे धर्म को तकलीफ़, दूसरे धर्म को मानो तो अपने जन्म धर्म वालो को तकलीफ़, किसी को ना मानो तो नास्तिक, सबको मानो तो बिन पेंदे का लौटा, हे! ईश्वर किस युग में भेज दिया आपने अपने बच्चे को ! दया करो प्रभु !
-
कहावतों की तहकीकात कीजिए जिंदगी को सब कुछ पहले से ही आभास हो जाएगा।
Investigate the proverbs and you will know everything about life in advance.-
अश्वेत
काश इस दुनिया में हां/नहीं का भेद ही नहीं होता सब रंग सुंदर होते तो फिर आप कल्पना कीजिए धरती कितनी खूबसूरत होती या शायद ऐसा होता की काला सबसे खूबसूरत होता , कलयुगी लोगो के दिमाग का विकार देखिए काली मर्सिडीज, काला हीरा, काला सोने तो सभी को पसंद हैं पर काले इंसान नहीं। इस युग को हम सब मिल के बेहतर बनायेंगे इसलिए सबसे पहले हमें हमारी सोच में सुधार लाना होगा, फिर आप देखिए सब कुछ खूबसूरत हो जायेगा।
Black people
I wish there were no distinction between yes/no in this world, and all colors were beautiful. Imagine how beautiful the earth would be, or perhaps black would be the most beautiful. Look at the distorted thinking of people in this kalyugi age; everyone likes a black Mercedes, a black diamond, and black gold, but not a black person. We will make this era better together, so first, we need to improve our thinking, and then you will see everything becomes beautiful.-
विविध ज्ञान - विविध कार्य - विविध चुनौतियां - सभी क्षेत्र बेहतरीन , यह एक क्रम हैं। यह ख्याल अमेरिका बिज़िएस्ट सिटी का एपिसोड : 1 कम्यूटिंग इन न्यू यॉर्क देख कर बनाया है ।
Diverse knowledge - Diverse work - Diverse challenges - All areas are excellent, this is the order. This idea has been formed after watching America's Busiest City Episode 1: Commuting in New York.-
कीमत अलग-अलग
सबसे पहले वस्तु की कीमत थी फिर इंसान की हुई फिर कुछ समय पहले पैसे की थी अब समय की और आने वाले वक्त में टेक्नोलॉजी की होगी। समय के साथ हर तत्व की कीमत बदल जाती हैं।इन सब दौर में प्रेम को सदैव पहली प्राथमिकता में रखा जाएगा।
Prices have varied
First, it was the value of objects, then humans, then some time ago it was money, now it is time, and in the future, it will be technology. With time, the value of every element changes. Throughout all these eras, love will always be given the first priority.
हमें अपने मूल्यों को कभी नहीं भूलना चाहिए। हमें हमेशा प्रेम, दया, और करुणा को अपने जीवन में महत्व देना चाहिए।
We should always give importance to love, compassion, and kindness in our lives."-
हम सभी एक दूसरे के पूरक हैं हम सभी को एक दूसरे की समान रूप से मदद करनी चाहिए। इस दुनिया में रिश्ते नहीं होते तो हम सब समान होते और एक दूसरे की समान रूप से मदद करते, भगवान से सदैव यहीं ख्वाहिश रहती हैं सभी का ख्याल रखना आप।
We all complement each other, we all should help each other equally. If there were no relationships in this world, we would all be equal and would help each other equally, this is the only wish from God that you take care of everyone.-