मैं रूठूँ तो..
मैं रूठी, तुम भी रूठ गए
फिर मनाएगा कौन ?
आज दरार है, कल खाई होगी
फिर भरेगा कौन ?
मैं चुप, तुम भी चुप
इस चुप्पी को फिर तोडे़गा कौन ?
बात छोटी को लगा लोगे दिल से,
तो रिश्ता फिर निभाएगा कौन ?
दुखी मैं भी और तुम भी बिछड़कर,
सोचो हाथ फिर बढ़ाएगा कौन ?
न मैं राजी, न तुम राजी,
फिर माफ़ करने का बड़प्पन दिखाएगा कौन ?
डूब जाएगा यादों में दिल कभी,
तो फिर धैर्य बंधायेगा कौन ?
एक अहम् मेरा, एक तेरे भीतर भी,
इस अहम् को फिर हराएगा कौन ?
ज़िंदगी किसको मिली है सदा के लिए ?
फिर इन लम्हों में अकेला रह जाएगा कौन ?
मूंद ली दोनों में से गर किसी दिन एक ने आँखें....
तो कल इस बात पर फिर
पछतायेगा कौन ?
-
thodi Punjabi to aati hai...
Par respect saare religion ki karte hai..... read more
जिंदगी में आगे बढ़ने के फैसले अब चाहे वो
किसी से दूर जाने का हो, मायूस ज़िंदगी में बदलाव लाने का हो अक्सर दिमाग को असमंजस में डाल देते है,
पर दोस्त,,
हमेशा आगे ही बढ़ना चाहे उस पल में वो फैसला दर्द दे रहा है,, लेकिन
आगे चल के अपने पर गर्व होगा कि तुमने आगे बढ़ने का सोचा।
-
Avoiding
certain people
to protect your
emotional health
is not a weakness.
It's wisdom.-
If there’s one thing I’ve learned to admire about humans, it’s that when there’s nothing left, they become strongest.
-
Missing a train is only painful if you run after it! Likewise, not matching the idea of success others expect from you is only painful if that’s what you are seeking!!
-
Remember: the more you expect things to be in a certain way, the more disappointed you’ll be. Accept life as it is. You’ll be free.
-
no matter who you are, no matter what you do, no matter who your audience is: 30 percent will love it, 30 percent will hate it, and 30 percent won’t care. Stick with the people who love you and don’t spend a single second on the rest. Life will be better that way.
-
Humans are deep asleep.
Nature is awake
Go and talk to her.
She knows you!!-