Aanush Visk   (Darkside__)
75 Followers · 5 Following

Soul
Joined 18 June 2021


Soul
Joined 18 June 2021
8 AUG 2021 AT 18:57

Safarnama.....


Suru tumse khatam tumpe

-


4 AUG 2021 AT 8:01

Lines....

Tujhe dekhun tujhe chahun
Teri khushboo mein kho jaaun
Yahi meri tamanna hai
Teri baahon mein so jaaun

-


31 JUL 2021 AT 20:10

बहुत कुछ कहना था तुमसे की......

हज़ार बार सोचा भी दिल ने की कह दूं।
पर दिल से बात जुबां तक आई ही नहीं।।
दिल में अरमान नए नए सज्ज रहे थे।
और मैं ख्वाबों ख्यालों में जीना शुरू कर दिया था।।

..…....... जोकि चंद लम्हों में ख़त्म हो गया।

-


22 JUL 2021 AT 23:01

आवारा हर धड़कन है
बेचैन मेरा दिल है
बेताबी का ये आलम समझना मुश्किल है

-


19 JUL 2021 AT 20:54

मेरी सांसों की आहट से ।
मेरी दिल की धकड़कन से ।
तुम दूर जाओगे कैसे ।
भूल जाओ हमें ।
हमें गम नहीं ।
भले ही तुम्हारे होठों पे मेरा नाम न आए ।
हम तो वो हैं जो सासों में बसते हैं ।
खुद की सासों को कैसे रोक पाओगी।।

-


17 JUL 2021 AT 22:14

आरजू थी मेरी तुमको टूट कर चाहने की मेरी .......

-


14 JUL 2021 AT 8:54

तुम नज़र में रहो ।
ख़बर किसी की न हो।।

-


11 JUL 2021 AT 23:23

मेरा दिल कहता है मुझसे की, .....




तूने इतनी बड़ी खता मेरे साथ क्यों किया।

-


9 JUL 2021 AT 19:58

एक बार देखा।
ज़ी चाहा एक बार और।
फिर देखा उसको फिर से ।
दिल ने कहा बस एक बार और।
जब इस बार देखने गया ।
तो उसने हंस कर चप्पल दिखाया ।
तो दुबारा जाने का दिल नहीं किया ।।

Bechaara Besharam dil ...

-


9 JUL 2021 AT 16:26

दिन तेरी चाहतों के खत्म हो गए ।
हम तुझसे क्या ...हम तो खुद से भी दूर हो गए।।

-


Fetching Aanush Visk Quotes