दिखावे की दुनिया,, औरों के तानों से लाख गुना अच्छा है,,
मां बाप की जंजीर!!
जंजीर का अर्थ----रोकना,टोकना, पाबंदी!!-
मैं कोई कवि या लेखक नहीं हू... read more
जिस देश में हिंदी भाषा के लिये 2 दबाना पड़ता हो , जिस देश में 90% लोग हस्ताक्षर अंग्रेज़ी में करते हों , जिस देश में सर्वोच्च अदालतें अंग्रेज़ी में चलती हों ,,, उस देश के नागरिकों को हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई
-
मां पापा का आशीर्वाद साथ लेके चल,,,
चाह के भी तुझे कोई गिरा न सके गा,,,
उनकी दुआ को साथ लेके चल!!!-
गलती न हो फिर भी डाट पड़ती है,,,
वो मां पापा का प्यार हमेशा,,,
मन में गूंजता रहता है!!!-
अब वो प्रेम कहा, जो हृदय में वाश करे,,,
जो अलफाजो से दिल बहलाएं,, वो साथ कहां हो!!!
-
अपने हो,,,या दिल के हजारों टुकड़े हो,,,
जो सही नही वो कबूल नहीं!!!-
उनकी जुल्फों ने रोका,,उनकी बातों में कहाँ दम था,,
उनकी प्यार ने रोका,,, उनकी वादों में कहाँ दम था!!!-
जो आत्मसुख हिन्दी में 'गरियानें' मे है,
वो सुख अंग्रेजी के 'गो टू हेल' में कहाँ ?-
शहर के मकान पक्के है, इंसान के दिल पत्थर है,,
गाँव के घर माटी के,, लोगों के दिल सोने का!!!-