आनंद कुमार   (ANAND KUMAR)
8 Followers · 25 Following

anand4bharat@gmail.com
Joined 12 August 2020


anand4bharat@gmail.com
Joined 12 August 2020
17 OCT 2020 AT 6:36

हाथ उसी का पकड़े जो 🤔
आप का साथ कभी ना छोड़े... ❗😏

जैसे कि...... 👇🏻😉

बिजली का तार...🎰❗🤷‍♂️

-


16 OCT 2020 AT 6:41


किसी महान पुरुष ने बहुत अच्छी बात कही है उठ अभी काम कर नही तो वही काम कोई और कर लेगा और तेरा सपना कोई दूसरा हासिल कर लेगा ।

-


15 OCT 2020 AT 6:24

लंबी छलांगों से कही बेहतर है
निरंतर बढ़ते कदम...

यही एक दिन आपको मंजिल तक
ले जाएंगे!

-


14 OCT 2020 AT 6:22

ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां हमारी है लेकिन फिर भी गलती हमारी है क्योंकि हम अपनी आंखों पर हाथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अन्धकार है

सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है।

-


13 OCT 2020 AT 6:15

मुसीबत से निखरती है
शख्सियत यारों...

जो चट्टानों से ना उलझे
वो झरना किस काम का ।।

-


12 OCT 2020 AT 18:03

लाख दलदल हो पाँव
जमाए रखिये,
हाथ खाली ही सही
ऊपर उठाये रखिये,
कौन कहता है छलनी में
पानी रुक नहीं सकता,
बर्फ बनने तक
हौसला बनाये रखिये!

-


11 OCT 2020 AT 6:25

सफलता के लिए सिर्फ
कल्पना ही नहीं,
सार्थक कर्म भी जरूरी है
सीढ़ियों को देखते रहना
ही पर्याप्त नहीं है,
सीढ़ियों पर चढ़ना भी जरूरी है.

-


10 OCT 2020 AT 6:10

ढूंढोगे कमियां तो
मिल ही जाएगी,
ख़ुदा के बंदे है
ख़ुदा थोड़ी ना है.!

▫️

-


9 OCT 2020 AT 6:28

छोटी मगर बहुत बड़ी बात

" पानी अपना पूरा जीवन
देकर पेड़ को बड़ा करता हैं,
इसलिए शायद पानी लकड़ी
को कभी डूबने नहीं देता।"

माँ- बाप का भी कुछ ऐसा ही सिद्धांत हैं।.

-


8 OCT 2020 AT 6:12

सच्चे रिश्तों की खूबसूरती
एक दूसरे की गलतियां बर्दाशत
करने में हैं क्योंकि
बिना कमी का इंसान तलाश करेंगे
तो अकेले ही रह जायेंगे

-


Fetching आनंद कुमार Quotes