आनंद दसौंधी   (🖋️ Anand Dasondhi🖋️❣️)
1 Followers · 2 Following

read more
Joined 27 April 2021


read more
Joined 27 April 2021

चरित्र राम सा रखो तो जग में पूजे जाओगे, वरना रावण को तो गली के बच्चे भी जलाते है ।। जय श्री राम 🚩🚩

-



विश्व पटल पर शान तिरंगा लहर लहर जब झूमेगा
अलख जगेगी राष्ट्र प्रेम की जय जय भारत गूंजेगा 🙏

-


23 SEP 2021 AT 21:11

हमे ना बताओ ग़ालिब सफर ए जिंगदी
उम्र से ज्यादा अनुभव लिए बैठे है

-



जिसे चाहा था वो ना मिला
है दिल मे आज भी गिला
लगाया था बीज किसी और का
पर फूल कोई दूसरा ही खिला 😜

-



जिसे चाहा था वो ना मिला
है दिल मे आज भी गिला
लगाया था बीज किसी और का
पर फूल कोई दूसरा ही खिला 😜

-



बड़ा बनो पर उसके सामने नहीं, जिसने आपको बड़ा बनाया है।
जय श्री राम🙏

-


17 JUN 2021 AT 20:03

ना थकना , ना रुकना , ना डरना साहब
जीवन मे चमक चंद्रमा सी
एवम प्रकाश सूर्य सा होना जरूरी है ।

-



दिले अरमान जगा बैठे
ख्वाइशें अपनी जगमगा बैठे
हम तो दीवाने है साहब, आशिकी भी पन्नो से लगा बैठे।
🤘🖋️Adas🖋️🤘

-



ईश्वरीय झकल होती है माँ
अखियो की पलक होती है माँ
जिंदगी के हर मोड़ पर देख लो
दिले तलक होती है माँ ❣️💥

-



क्या जीवन मरण का खेल हुआ,
खतरे में हर एक जान है ।
...
अब भूल हमारी माफ करो ,
हम बालक तेरे नादान है ।।
कृपा प्रभु 🙏😔

-


Fetching आनंद दसौंधी Quotes