अंधेरों से ख्वाबों का उजाला चला गया,
टूट गया हर वो सपना ,और दिल खामोश हो गया!!-
आसमान में उड़ने की ख्वाहिश है
पक्... read more
" ख्याल"
एक वक्त भी धूप का कभी जाया न जाए,
फुर्सत के फल में भी कलियां महका जाए,
दूर तक नजरें झांके जिस भी टहनी को,
उन टहनियों के हर फूल मुस्कुराते ही जाएं,-
दुख की छाती पर दली, दुख ने दुख की दाल।
इसके आंगे क्या कहें , कैसे बीता ये साल।।-
उंगली पकड़ के सिखाया था,
कैसे जिएं जिंदगी,
बिगड़े राहों में ,
हालातों से डरके न रुकना कभी,
बुलाया खुदा ने तुमको,
और मुझको रुलाया तभी,
पापा याद बहुत तुम आते हो!!
-
कोशिश कर हल निकलेगा,
आज नहीं तो कल निकलेगा।
अर्जुन के तीर सा सध ,
मरूस्थल से भी जल निकलेगा।-
क्या लिखा है मेरी तकदीर में,
सिफारिश किस्से करूं....
हर दिन इम्तिहान नया है ,
तैयारी किसकी करूं!!-
चल पड़ी हूं जिन्दगी के उस सफर में
न मंजिल का पता न जिंदगी का.......-
फिर चांद खिला , फिर रात थमी
फिर दिल ने कहा है तेरी कमी ❣️
फिर यादों के झोंके महक गए
फिर पागल अरमान बहक गए ,
फिर जन्नत सी लगती है ज़मीं,
फिर दिल 💞ने कहा है , तेरी कमी!!-
सफर-ए- जिंदगी का बस एक आयाम है,
राहें तो बहुत हैं , पर अंतिम मंजिल तो श्मशान हैं!!-
हताश न होना ,कभी न रोना
जीवन सुख में जीना ,
क्योंकि खाली है मन का कोना,
काम कुछ ऐसा करना ,
देखने वाले हर शख्स रह जाए बोना,
यही तो है जिन्दगी
मुसीबतों से लड़ना
कभी न हताश होना!!-