Aamir K Malik   (आमिर उवाच)
56 Followers · 34 Following

एक अंजान सफर का अनजाना मुसाफिर
Joined 7 August 2018


एक अंजान सफर का अनजाना मुसाफिर
Joined 7 August 2018
1 OCT 2023 AT 19:46

गांधी को स्वीकारना जितना आसान है , नकारना उतना ही मुश्किल है। उनके तमाम कामों मे से कुछ मे आपकी असहमति हो सकती है । बेशक यह आपका अधिकार भी है। लेकिन इतना तो तय है कि उनके व्यक्तित्व , उनके विचार को दुनिया ने सराहा है, अपनाया भी है । शायद यही वजह है कि आपकी सहमति-असहमति के बावजूद वह मौजूद हैं , उनकी बातें मौजूद हैं , उनके विचार चर्चाओं में हैं । गांधी को जितना मारा जाता है , उतनी ही मजबूती से वह ज़िंदा नज़र आते हैं ।

-


24 SEP 2023 AT 14:34

‎वो आई तो अपने साथ एक नूर ले आई
ना जाने कितनी रह्मतों का ज़हूर ले आई
(दानिश)
#DaughtersDay

A person having a daughter is blessed by Allah.
आइये उनको पढ़ाएं , शक्तिशाली बनाएं ।

Let's start from our home.
Happy Daughter's Day.......

-


21 SEP 2023 AT 17:28

कुछ तो अच्छा ऐसा भी करना चाहिए,
जिसकी खबर,
सिवा उस खुदा के,
किसी और को न लग पाए।

-


5 SEP 2023 AT 13:49

कुछ ऐसे शिक्षक आज भी याद आते हैं , जिनके मार्गदर्शन ने बहुत मदद की । लेकिन उनको कभी भी धन्यवाद कहने का मौका नही मिल पाया ।

-


5 SEP 2023 AT 13:47

They teach us to speak, walk, ride, behave ourselves etc. From my everyday experience and observation I can totally agree with the statement that parents are the best teachers.

-


29 AUG 2023 AT 17:33

अनुभव वो कंघी है जो ज़िन्दगी आपको तब देती है जब आप गंजे हो जाते हैं।
~चीनी कहावत
.
.

-


24 AUG 2023 AT 17:33

मूर्खों की ताकत को कभी भी हल्के में मत लो, विशेष रूप से तब जब वो समूह में हों।
~ जॉर्ज कॉर्लिन
.
.

-


20 AUG 2023 AT 18:10

लोग जब पूछते हैं कि आप क्या काम करते हो ? असल में वो हिसाब लगाते हैं कि आपको कितनी इज़्ज़त देनी है। (अज्ञात)

-


15 AUG 2023 AT 10:04

Wishing you a day filled with patriotism, joy, and celebrations. 

-


14 JUL 2023 AT 19:52

उन का जो फ़र्ज़ है वो अहल-ए-सियासत जानें,
मेरा पैग़ाम मोहब्बत है जहाँ तक पहुँचे।
- जिगर मुरादाबादी

-


Fetching Aamir K Malik Quotes