आप जिसके पास भी हमारी बात करोगे ना
वो बात मुझतक पहुँच जाती है।
लेकिन मेरी आदत है कि मैं किसी दूसरे के पास तीसरे आदमी की बात नहीं करता।
बातें सिर्फ़ मेरी और तुम्हारी हो , और हमदोनों की महफ़िल में भी जिक्र हमदोनों की हो।
प्यार और तकरार मुँह के सामने करेंगे दोस्त😊😎
-
Bio नहीं , पोस्ट पढ़े । अच्छा लगेगा☺️
इक आइना था सो टूट गया
अब ख़ुद से अगर शरमाओ तो क्या
दुनिया भी वही और तुम भी वही
फिर तुम से आस लगाओ तो क्या
मैं तन्हा था मैं तन्हा हूँ
तुम आओ तो क्या न आओ तो क्या
जब देखने वाला कोई नहीं
बुझ जाओ तो क्या जल जाओ तो क्या-
एक व्यक्ति को नुकसान की कीमत कम से कम 2 लाख रुपए साल
यदि आपका महीने मे एक LPG सिलेंडर लगता है तो आपका साल में खर्च आज के हिसाब से 930 ×12= 11,160/-साल का . 2014 में ये 410 ×12= 4920/- था , यानी एक साल में 6240/- का नुकसान
सरसो का तेल 90/- से 200/- यदि 5 litre oil महीने मे तो 5 ×110= 550/- extra burden per month , साल का 550 ×12= 6600/- का नुकसान।
पेट्रोल/डीज़ल अगर 2013 के calculation से ले तो वो लगभग औसत 50/- होना चाहिए । यदि 15000 km एक साल मे चले तो कार पेट्रोल 1500 litres प्रति साल का, तो 50 ×1500= 75000/-
नुकसान एक साल का 75000
cable TV का 250/- से 500/- यानी 250 ×12= साल के 3000/- का नुकसान
मोटा मोटा इन चार items पर ही = 6240 + 6600 + 75,000 + 3000 = लगभग 1,00,000 बाकि items जोड़े तो कम से कम 2,00,000 लाख रुपए की हानि 1 साल में यानी 30 साल काम/नौकरी की तो 60 लाख की हानि plus bank interest.
महँगाई की मार , और आम आदमी की हाहाकार-
महब्बत क्रीमनलाईज कर रहे हैं
डकैती मोर्डनाईज कर रहे हैं
था कल तक जुर्म लेकिन आज से हम
कमीशन लीगलाईज कर रहे हैं
खबर के नाम पर ये न्युज चैनल
किसी की एडवटाईज कर रहे हैं
सफाई हाथ की जो कर चुके वो
सभी को सेनीटाईज कर रहे हैं।
ये चंदा मांगने वाले अभी भी
हमें डीमोनीटाईज कर रहे है
हमारी ग्रोथ है गढ्ढे में लेकिन
हमारे सेठ राईज कर रहे हैं
बस इक खेती किसानी थी हमारी
उसे भी प्राइवेटाईज कर रहे हैं
बदन तो ठीक है पर अक्ल का हम
दिनों दिन हाफ साईज कर रहे है।-
कुछ बात थी उसमें
Republic day , independence day के दिन जिलेबी , बुनिया के चक्कर में सभी स्कूल , कोचिंग के चक्कर लगाता था।😀😀-