Aakash V Shivach   (Aakash V Shivach)
110 Followers · 14 Following

Author
Joined 13 May 2018


Author
Joined 13 May 2018
14 HOURS AGO

मैं मजबूरियाँ उन्हें गिनाना नहीं चाहता,
शायद मैं कमजोर पड़ रहा हूँ, ये बताना नहीं चाहता।

मेरी तकलीफ़ उनके कानों में बस कुछ पल ही खनकेगी,
उनका अपनी ज़िंदगी की जुस्तजू में मशरूफ़ होने से पहले।

कुछ इस तरह, उस तकलीफ़ की बेक़दरी करना नहीं चाहता।

-


20 HOURS AGO

वो नादानी में कुछ कह गए शायद,
किसी और तरह कहना था कुछ और कह गए शायद।

वो सोचते है बहुत उनके बारे में,
कहा नहीं पर दिखती है फरक हर इशारे में।



-


29 AUG AT 8:39

They call me artist and find strange observing my feet not running behind money.

Forgetting the factor, money itself run behind art as it’s the actual honey.

-


9 AUG AT 9:27

कुछ और चाह लिया होता, हमारी बात के बीच ही उन्होंने कहा।
जब अनकी और हम अपने जुज़्बात, आधे ही बता पाये थे।


-


3 AUG AT 12:24

She understands my joke,
like she understands my desire.
The warmth in our words is so great, that it doesn’t need any fire.


-


3 AUG AT 8:03

A test of their faith and affection, a darkness he had to oppose.
He had to trust in her truth, no matter what it might propose.


#Book
#Shelly&Smith

-


25 JUL AT 10:49

मेरी कहानी कैसे शुरू हुई, वो सब कहानी सुनाना चाहता हूँ।
तुम्हें अब तक ख़राब तो हो गई होगी, के मैं तुम्हें अपना बनाना चाहता हूँ।



-


11 JUL AT 8:35

Don’t believe on words,
Keep your observation transceiver on active mode.

Don’t fall for comfort of today.
Rest assured you’ll be hanging on the right node.

-


3 JUL AT 22:45

You are very strong, if you choose me.
You are very daring, if you loose me.



-


30 JUN AT 19:48

आपकी शांति को लोग भोला कहते है।

दिल साफ़ इतना है….
की माँग मिलने के बाद मन दुखाया किसी ने,
तो आँखें खोल कर उसे दंड नहीं, अपने प्यार से उसे माफ़ करते है ।





-


Fetching Aakash V Shivach Quotes