आज "तारा" फिर टूटा......
लेकिन मैं कुछ नहीं माँग सका.......!!-
What's Aap 9816404093https://youtu.be/Rx_7Rr8toCM
"इंसानियत" जिस इंसान की आज "जिंदा" है.....!
उसकी हर जगह सिर्फ "निंदा" है........!!-
एक "घटना"........
और "जिंदगी" का पूरा "घटनाक्रम" बदल गया.............!!-
जिंदगी में एक बड़ी "गलती"........
"सबक"........
और फिर जिंदगी भर के लिए "समझदार" बन गया...........!!-
तुम मुझे चाहे जितना भी "नजरअंदाज" करो.....
लेकिन मैं तुम्हारी "नजरों" में बुरा सपना बनकर आता रहूंगा........!!-
मेरे मुंह के सामने बैठ कर बात करोगें, हर "समस्या" का हल मिलेगा.....
अगर "पीठ" पीछे बात करोगें, तो अब मेरी तरफ से भी "छल" मिलेगा.......!!-
मुझे सिर्फ अपने आप पर ध्यान "केंद्रित" करना है.......
जो मेरे से आगे निकल गए, ना मुझे उनसे कुछ लेना है........
और ना उनसे कुछ लेना है ,जो मेरे से "पीछे" रह गए है.........!!
-
प्रभु के घर बेशक "देर" है लेकिन "अंधेर" नहीं.......
आज इस बात को "आकाश" भी मान गया..........!!-
अगर जिंदगी आपको "सुधरने" का मौका देती है ,तो व्यक्ति को "सुधार" कर लेना चाहिए......!!
-
व्यक्ति की "सफलता" सबसे बड़ा "चुंबक" है......
क्योंकि "व्यक्ति" के सफल होते ही व्यक्ति की लाख "बुराईयाँ" भी "अच्छाई" में तब्दील हो जाती हैं..........!!-