शोर-शराबा दूर था वातावरण भी अनुकूल था,
पंछी चह चा हा ते थे, नदिया गुनगुनाती थी खेतों में फसल लह-लहाती थी, हर घर में खुशहाली थी ऐसा लगता था मानो हर रात दिवाली है ऐसी मेरे गांव की माटी थी....
फिर सपनों के पीछे भागा मै, सुख-चैन सब त्यागा मै
अब तो हर रात ही काली लगती है यहां तो हर कमरे में बंद हो जाती है जिंदगी शायद लोग इसीलिए इसे बड़ा शहर कहते हैं..-
आग से खेलने मे जो मजा है
वो प्यार मोहब्बत मे कहा ।
हम जैसे सिरफिरे ही इतिह... read more
।। माँ ।।
एक प्यारा एहसास है माँ
अब साथ नही पर पास है माँ
बीते लम्हो की सुनहरी याद है माँ
-
एक दिन हम ऐसे सोएंगे
कि जगाने वाले भी खूब रोएंगे
लाख कोशिशे करोगे तुम हमें उठाने कि
हम तुमसे इस कदर रुठ जाएंगे...।।।-
महफिल उसकी हो और चर्चे हमारे हो
आंखें उसकी हो और सपने हमारे हो
किताबे उसकी हो और कहानी हमारी हो
चाहत उसकी हो और इबादत हमारी हो-
अजीब बात है ना....
कि रोज जलते हैं इश्क की आग में
फिर भी खाक नहीं होते।।-
इश्क और शराब में बस इतना सा फर्क है !!!
एक दर्द देता है तो दूसरा उसे कम करता हैं ।।।-
पैसों से बेशक गरीब हैं
पर दुनिया में सबसे अमीर हैं
अपनी बिटिया की जान है
अपने परिवार की शान है
यही तो एक पिता की पहचान है ।।।-
संघर्ष में साथ कोई ना होगा
सफलता में होगी पूरी दुनिया साथ
कर्म के प्रति ईमानदार रह बंदे
ईश्वर भी करेगा तेरा हिसाब ।।-
Dear Crush
एक वक्त था जब आपको देखकर और आपसे बातें करके
चेहरे पर मुस्कान आ जाया करती थी
और एक वक्त ये है जब आपको सोच कर ही
चेहरे पर मुस्कान आ जाती है...!!!
-