इश्क करता हूं,ये कोई व्यापार नहीं है
तिनका सा भी मुझपे ऐतबार नहीं है
सच क्या,झूठ क्या ये अब पता चला
ये जो प्यार करती हो शायद वो प्यार नहीं है|-
#introvert
#Grown_Child
#boringपर्सन
अनन्त से भी आगे
Follow = a... read more
बेमतलब... बेफजूल... बेकार नहीं है...
नये दौर की मुहब्बत है... बस वफादार नहीं है.-
किस्मत किस्मत करते हो,किस्मत को कोई ना जाने
किस्मत पे जो अडे रहे,तो अपने भी होंगे बेगाने l-
एक पेड़ पर एक ही टहनी और एक ही उसपे फल
लांखो है उसके चाहने वाले, ए दिल जरा संभाल l-
ये इश्क़ नहीं आसान
हर राह में काटें है
मुसर्रत को सबके साथ
और दुखो को अकेले में बाटें है||-
इश्क के दरिया में किनारा चाहिए
मेरे लबों को तेरे लबों का सहारा चाहिए-
जिस्म में रूह और रूह में जान बस्ता है
यहां सबके दिलों में हिंदुस्तान बस्ता है-
अपनों से वो प्यार करेंगे
दुश्मन से तकरार करेंगे
ये हिन्दुस्तानी फौज है साहब
ये मौत से भी आंखे चार करेंगे
-
ना कोई हिन्दू,ना कोई मुसलमान होता
अगर हम सब के भीतर एक इंसान होता |-
दोस्ती का ये हुनर भी आजमाना चाहिए...
भाइयों से जंग हो तो हार जाना चाहिए...
❤-