Aakash sharma   (इरशाद आkash)
110 Followers · 146 Following

read more
Joined 12 November 2017


read more
Joined 12 November 2017
25 MAY 2022 AT 1:42

हर सुबह मैं कुछ बातें जोड़ कर रखता हूं, जो तुमसे करनी हैं..

हर सुबह मैं फिर तुम्हारी बातों में आ जाता हूं..

-


23 JAN 2022 AT 23:08

मैं आकाश हूं, और मुझे तुमसे मिलना हैं क्षितिज में कहीं...
तुम अगर मेरी जमीं हों? तो लहलहा कर मिलना....

-


16 NOV 2021 AT 2:52

छोड़ तो सकता हूं, मगर छोड़ नहीं पाता

वो शख्स मेरी बिगडी हुई आदतों की तरह हैं

-


4 NOV 2021 AT 11:22

🙏🏻दीपावली अभिनंदन 🙏🏻

सिर्फ अपना कारवां अंतिम नहीं
राह के काँटे को, कम करते चले
लक्ष्य- पथ के हर अजाने मोड़ पर
नेह के नव दीप, हम धरते चले

स्नेहाधीन
अरविंद शर्मा 🙏

-


23 OCT 2021 AT 1:10

भले ही मैं तुम से सब नहीं कहता ।।

पर तुम मेरा वो सच हों, जिस से मैं झूठ नहीं कहता ।।

-


30 SEP 2021 AT 0:50

जो मुझ पर कर्ज हैं, उसका हिसाब क्यों नहीं करता ?

वो चाहता तो हैं, पर मुझसे बात क्यों नहीं करता ?

-


27 SEP 2021 AT 0:55

तुझे सोचते ही “मैं” से “हम" बन जाता हूँ ।।

तू वो शख्स हैं, जो मुझे अकेला नहीं रहने देता ।।

-


18 AUG 2021 AT 12:40

प्यार तोड़ता है, तो यार ही काम आएगा

पुराना सूत्र हैं, हर बार काम आएगा

-


18 AUG 2021 AT 12:25

शायर ढूंढने निकले हो, आओ

तुम्हे जिंदा लाशों से मिलवाते हैं

-


17 AUG 2021 AT 2:59

इक तू हैं, जो मुझसे बात नहीं करता

इक हम हैं, जो तेरी बात में आ जाते हैं

-


Fetching Aakash sharma Quotes