जिनके लिए अपनो को गैर बना बैठे,
आज वे ही हमे खुद गैर बना बैठे।-
mirror of Your Nature🙃
Shukriya Bolne Se Acha h... read more
तुम्हें टूट कर चाहना चाहते थे
अब देखो तुम्हे चाहते चाहते कितना टूट गए हम।— % &-
Toot Kar Bikhar Gaya Hoon
Bas Ek Sahara Chahiye...
Dard Me Doob Gaya Hoon
Bas Ek Kinara Chahiye...— % &-
ज़माने लगे थे
जिस घर को बनाने में,
समा भर लगा
उस घर को ढय जाने में ।— % &-
ऐ काश मौका मिला होता,
तेरे साथ जीने का ।
एक लम्हा मिला होता,
तेरी बाहों में जीने का ।
प्रेम-रस मिला होता,
तेरी आंखों से पीने का।
ऐ काश मौका मिला होता,
तेरे साथ जीने का ।
एहसास मिला होता,
तेरे प्रेम होने का ।
अलामत मिला होता,
तेरे करीब होने का ।
ऐ काश मौका मिला होता,
तेरे साथ जीने का ।
इश्क रोग मिला होता,
तेरे दिलदार होने का ।
इल्म मिला होता,
ये प्यार करने का ।
ऐ काश मौका मिला होता,
तेरे साथ जीने का ।-
खुशियों की मुस्कान से लेकर
गम के आंसुओं तक
तेरी बहुत याद आती है।-
ज़िंदगी का सफर कभी ऐसा भी होगा सोचा नहीं था,
बहेंगे टूटी कश्तियों के सहारे कभी सोचा नहीं था ।-
संगिनी का साथ
मिलेंगे जरूर रातों के सायों में
इस चांद की पनाह में,
कुछ अधूरे किस्से,
मैं और तुम ❤️
दिलों की ख्वाइशों में,
लबों की फरमाइशों में,
रूह की गुज़ारिशो में,
मिलेंगे मैं और तुम ❤️-
देखा तो कैसा हो गया हूं मैं,
अब ना कोई मेरा है, ना मैं किसी का,
देखो ज़रा कैसा हो गया हूं मैं,
वैसा ही बना दिया तुमने, तुमसे पहले था मैं जैसा।
ना अब मेरे पास कोई है, ना मैं किसी और के।
ना मैने किसी के ख्वाब तोड़े हैं और ना..........!-
उठ कर के शायर,
गुलाब के दर्द को जाना,
हम खुशबुओं में खोते रहे,
और तोड़ मज़ा लेते रहे ।
गिर कर के शायर,
प्यार के दर्द को जाना,
हम मोहब्बत में खोते रहे,
और वो खफा होते रहे ।-