प्यार तो सिर्फ प्यार होता है..
इसमे क्या पूरा क्या आधा !
दोनों की चाहत बेमिसाल है..
इसमे क्या मीरा क्या राधा !!-
AAKASH PARIHAR
(आकाश परिहार)
474 Followers · 24 Following
Whatapp_7220029072
Fb_Aakash parihar
Insta_Itz_aakash_parihar
Fb_Aakash parihar
Insta_Itz_aakash_parihar
Joined 4 January 2020
13 AUG 2020 AT 10:54
19 JAN 2022 AT 22:09
कभी कभी ना बंदा बहुत हार जाता है अंदर से
बाहर से दिखता है, हँसता खेलता इंसान
अंदर से होता है अकेला खाली इंसान ।
तब ना मन करता है हार जाए ओर छोड़दे सब कुछ
उसी वक़्त ख्याल आता कि यार हारने के लिए तो ये सब शुरू नहीं किया था ..
तो जब-तक जीतेंगे नहीं तब तक छोडेंगे नहीं ।।-
22 OCT 2021 AT 14:04
बड़े सस्ते मे लूट लेती है दुनियां उसे ..,
जिसे खुद कि कीमत का अन्दाजा नहीं होता ।।-
8 OCT 2021 AT 23:10
उम्र के अनुसार नहीं मैं हालात के हवाले जीता हूँ,
वक्त से पहले हादसो से लड़ा हूं
इसलिए मैं अपनी उम्र से कई साल बड़ा हूँ ।।-
5 SEP 2021 AT 23:34
क्या पता कब कहाॅं कैसे मारेगी..
मुझे तो डर लगता है इस ज़िन्दगी से,
मौत तो एक बार ही मारेगी।।-
7 FEB 2021 AT 10:12
जो हक़्कीत में हुआ वो ख्वाबो में कहाॅं था,
और जो जिंदगी ने सिखाया वो किताबों में कहाॅं था।।-
11 SEP 2020 AT 10:14
जानते हो तुम ख्वाब किसे कहते हो
वह दुनिया जहां तुम सिर्फ मेरे हो-