Aakash Jaj   (Mr.Jaj)
13 Followers · 10 Following

Poet Writer Singer
Joined 14 February 2019


Poet Writer Singer
Joined 14 February 2019
20 NOV 2021 AT 21:21

सोचा था आकर घर थोड़ा ठहर जाऊंगा

फिर समझ आया

बहने का नाम ही ज़िन्दगी है

-


1 AUG 2021 AT 1:36

जिस पल तुम मेरे साथ के एहसास को शब्दों मे बयां कर पाओगे

दुनिया तुम्हें शायर कहेगी

-


14 JUL 2021 AT 8:45

कुछ जिम्मेदारियां बचपन जीने कहाँ देती है

कुछ उम्मीदें चैन से सोने कहाँ देती है

कुछ बेतुक बातें ठीक से रोने कहाँ देती हैं

मर्दो कि शान हि ऐसी है

पिघल तो सकता है लेकिन पत्थर दिल को मोम होने कहाँ देती है

हम बचपन मे ही जवान हो जाते है

खेलने कि उमर मे कंधो पर बोझ ढो लेते है

मन भारी हो तो तकिया मे मुँह घुसा कर सो लेते है

झूठी मान हि ऐसी है

आँखों मे पानी लेकर भी मुस्कान के साथ हो लेते हैं

-


12 JUL 2021 AT 15:25

कुछ जिम्मेदारियां बचपन जीने कहाँ देती है

कुछ उम्मीदें चैन से सोने कहाँ देती है

कुछ बीना तूक् कि बातें ठीक से रोने भी कुछ जिम्मेदारियां बचपन जीने कहाँ देती है

कुछ उम्मीदें चैन से सोने कहाँ देती है

कुछ बेतुक कि बातें ठीक से रोने कहाँ देती हैं

मर्दो कि शान हि ऐसी है

पिघल तो सकता है लेकिन पत्थर दिल को मोम होने कहाँ देती है

हम बचपन मे ही जवान हो जाते है

खेलने कि उमर मे कंधो पर बोझ ढो लेते है

मन भारी हो तो तकिया मे मुँह घुसा कर सो लेते है

झूठी मान हि ऐसी है

आँखों मे पानी लेकर भी मुस्कान के साथ हो लेते हैं

-


27 JUN 2021 AT 0:15

If BAE is not responding

You are no more Authorize one

Can be 404 error also (BAE not found)

-


9 MAY 2021 AT 23:18

A relationship of couple is not a <html template>

Which can be customized every moment

It comes with static emotion which remains constant throughout its life cycle

-


13 APR 2021 AT 11:55

अब तो कोरोना भी आ गया

ना जाने तुम कब आओगी 😭😭

-


31 DEC 2020 AT 21:55

अलविदा भी हसके ही करेंगे दोस्त तुजे
बिपरीत परिस्थितियों में भी जीना जो तुमने सिखाया है.

अलविदा2020

-


26 NOV 2020 AT 1:25

सड़को पे न जाने कितनी तमन्ना युहीं बिखर जाती है

बनाओ औकात और समेट दो उनको किसी के दामन में

फरियाद उनकी पूरी होजायेगी

दुआओँ के काबिल तुम हो जाओगे

-


2 OCT 2020 AT 18:40

क्या अब भी झोला उठाना है

क्या अब भी मिलो पैदल चल जाना है

बच्चों से भी मजदूरी करवाना है

ट्रेन में फिर से भेड़ बकरी के तरह धक्के खाना है

आपन बिटिया को छोड़कर,

क्या प्रदेश में पैसा कमाना है

बहुत कर लिए अब वोट बर्बाद

अब मौका नहीं गवाना है

आपन बच्चोंं का भविष्य बनाना है

बिहार को चमकाना है

#LetsOpenBihar
#BiharElection2020


-


Fetching Aakash Jaj Quotes