सबकी अपनी अपनी दलीलें हैं साहब,
किसी को मुअस्सर नहीं हैं घर की चारदीवारी
और किसी के लिए बोझ हैं घर की छतें.......-
🎂🍾🥂6 march
Family:my life
Gemini ☣️
Insta id:aka__ssh
Friends:he... read more
जान सुनो ना.....
आखरी सफ़र हो आप मेरा......
आपके बाद मेरी कोई मंज़िल नहीं-
फिर.....
फिर क्या उस रात हम दोनों ने दो_दो कश लगाए एक मैं और दूसरी मुझसे हो कर गुजरने वाली हवाएं ....-
इन अँधेरी रातों मे मेरे हिचकियो का सबब ना पुछ अए काफ़िर.....
लगता है किसी फ़रामोश को मेरी जरुरत आन पड़ी है...-
कुछ भी हो...
सब जरुरत के हिसाब चलते हैं ,
कुछ जरुरत के हिसाब से बोलते हैं,
कुछ जरुरत के हिसाब से सुनते हैं.-
काश.... आज रात कुछ यु कमाल हो जाए...
मैं सो जाऊ कुछ ऐसे के मेरा इन्तेकाल हो जाए।
वो जगाए मुझे कुछ इस कदर उसके पलकें ना भीगे,
प्यार मेरा जहाँ के लिये मिसाल जो जाए ।।-
अच्छा सुनो.....
इश्क़ नहीं तुम्हे हमसे तो ना सही ,
पर कभी हो किसी कि आरज़ू तो बताना,
हम सिखायेन्गे तुम्हे के किसी पर बिखरते कैसे हैं.....-
लिबास से तय मत करो तुम मेरी हैसियत,
अभी कफ़न ओढ़ लूँ तो कंधे पर उठाए फ़िरोगे ....-
ओय सुन......
इस जंग ए इश्क़ में तेरा झुमका किसी ब्रह्मास्त्र से कम नहीं.....-