Aakash Bhan   (Aakash Bhan)
23 Followers · 20 Following

Joined 19 November 2017


Joined 19 November 2017
18 APR 2022 AT 21:16

जो तुम मुझको समझ पाते,
तो क्या बात होती,
बिना कहे यु प्यार जताते,
तो क्या बात होती,
रूठने पर मुझको मनाने आते,
तो क्या बात होती,
मोहब्बत के समंदर में साथ गोते लगते,
तो क्या बात होती ,
मेरी उलझनों को यु सुलझाते,
तो क्या ही बात होती ...

-


28 MAR 2022 AT 23:24

रुक जा ,
थम जा ,
ऐ मोहब्बत के सौदागर ,
तू दिल- दिल लिए फिरता है ,
मोहब्बत के गलियारे में ,
क्या आएगी तेरी मोहब्बत एक किनारे पर ।

-


2 MAR 2022 AT 21:02

मतलबी दुनिया में कौन यहाँ किसका हुआ हैं,
धोखे के जमाने में कौन यहाँ सच्चा हुआ हैं ।।

-


8 FEB 2022 AT 20:59

तुम जिस्मों की बात करते हों,
रूह तक नहीं आते हों,
क्या अपनी मोहब्बत को ,
यूं ही बयां कर पाते हो ।

-


13 JAN 2020 AT 13:03

जिन्दगी कुछ यूं आफताब हो जाती हैं
जब भी उनसे मुलाक़ात हो जाती हैं
मोहब्बत तो बहुत दूर की बात है जनाब
वो बात करके ही दिल जीत ले जाती हैं ।।

-


3 DEC 2019 AT 23:58

उन तक पहुँचने के लिए
हमे मोहब्बत के समंदर में डूबने पड़ा
उनकी रूह का पता जानने के लिए
उनके जिस्म-ओ-हयात को इग्नोर मरना पड़ा

-


27 NOV 2019 AT 22:32

मोहब्बत में उनकी हम यू निसार हो गए ,
उनकी एक झलक पर ही हम दिल हार गए ।
उनके चेहरे से इश्क़ नही हुआ हमे ,
बस उनकी सादगी पर हम दिल हार गए ।।

-


26 NOV 2019 AT 19:22

जो लिख दूँ मैं तेरे रूह को ,
लोग दीदार-ए-हुस्न छोड़कर तेरी रूह को जानने लगेंगे ,
बिना खोए इस गहरी मोहब्बत में ,
तेरी रूह तक का पता जान जाएंगे ।।

-


16 SEP 2019 AT 23:49

मैं शेरनी समझ फिदा हुआ तुझ पर
पर मुझे ये नही यकीन था कि तुझे
गीदड़ का साथ पसंद आएगा ।।
समझदार लोग समझ गए होंगे ।।।
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

-


28 AUG 2019 AT 22:19

कभी दीदार करा दो अपने हुस्न का ,
हम कोई निर्बुद्धि तो नहीं ,
जिसे हीरो की परख तक न हो ।।

-


Fetching Aakash Bhan Quotes